Festive Season में Offers की भरमार, इन बैंक के कार्ड पर मिल रहे हैं तगड़े ऑफर
फेस्टिवल सीजन में अलग-अलग बैंक आपको क्या ऑफर और डिस्काउंट दे रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अगर आप Flipkart, Amazon, Myntra से शॉपिंग करते हैं तो आपको इन ऑफर के बारे में जान लीजिए, जिससे आप अपने पैसे बचा सकते हैं.
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. फेस्टिव सीजन में लोग जमकर खरीददारी करते हैं, इसलिए कई तरह की ऑनलाइन सेल आती हैं. इस त्योहारों के मेले में कई कंपनियां बड़ी-बड़ी सेल लेकर आती है. फ्लिप्कार्ट, मिन्त्रा, अमेज़न और मीशो जैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स भी जोरदार ऑफर लेकर आये हैं.
किस वेबसाइट में कब से शुरू हो रही सेल ?
मीशो में सेल की शुरुआत 6 अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही हो चुकी है. Myntra Insider में फेस्टीव सीजन सेल 6 अक्टूबर शुरू हो चुकी है और जो Myntra Insider नहीं है उनके लिए 7 अक्टूबर से शुरुआत हुई. ऐसे ही Flipkart Plus Members के लिए The Billion Days 7 अक्टूबर की शुरुआत से और बाकी के लिए एक दिन बाद 8 अक्टूबर रात 12 बजे से शुरू होगी.
कुछ बैंकों के ग्राहकों को सेल पर भी भारी मिलेगा. आज हम आपको ऐसे ही बैंकों की जानकारी दे रहे हैं. जो यदि आपके पास है तो सेल का ज्यादा लाभ ले पाएंगे.
Amazon ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में आपके पास SBI का Credit और Debit कार्ड होने पर ज्यादा लाभ मिलेगा. इसके जरिये आप 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं. इतना ही नहीं Amazon Pay ICICI Bank Credit Card धारकों को 5% का अलग से अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है.
Flipkart ऑफर
Flipkart पर ICICI, Kotak और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आपको 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा.
Myntra ऑफर
Myntra बिग फैशन फेस्टिवल (Big Fashion Festival) सेल में आपको Kotak Bank के Credit और Debit कार्ड पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं अगर आप Kotak Bank के Credit Card पर EMI पर शॉपिंग करते हैं तो आपको 12% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
इसके अलावा HDFC Bank के Credit Card पर EMI पर शॉपिंग करते हैं तो आपको 12% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:37 PM IST