भीषण गर्मी के बीच लोगों को मिली बड़ी राहत, एसी, कूलर, पंखे सहित इन प्रोडक्ट्स पर यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Flipkart Super Cooling Days 2024: फ्लिपकार्ट ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत देते हुए एनुअल सेल 'सुपर कूलिंग डेज़ 2024' अनाउंस कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Flipkart Super Cooling Days 2024: गर्मियों का सीजन आते फ्रिज, कूलर, पंखे आदि की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को बड़ी राहत देते हुए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपना एनुअल सेल 'सुपर कूलिंग डेज़ 2024' अनाउंस कर दिया है. इसमें एयर कंडीशनर (एसी), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, पंखे जैसे घरेलू उपकरण किफायती दामों पर बेचे जाएंगे. फ्लिपकार्ट ने बताया कि ये एनुअल सेल का छठा संस्करण है, जो कि 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2024 के बीच चलेगा.
कस्टमर्स को मिलेंगे ये ऑफर्स
फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा, यह फ्लिपकार्ट का सुपर कूलिंग डेज़ 2024 का छठा संस्करण है, जिसमें ग्राहकों को गर्मी से राहत पाने के लिए कूलिंग घरेलू उपकरणों पर डील मिलेगी. इसके साथ ही कस्टमर्स के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई, डाउन पेमेंट, कैश ऑन डिलीवरी और फ्लिपकार्ट पे लेटर EMI जैसे बहुत सारे पेमेंट ऑप्शन मौजूद होंगे.
Flipkart ने बताया कि मात्र 1299 रुपये से शुरू होने वाले प्रोडक्ट्स के साथ कस्टमर्स कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर, नए ग्राहक ऑफर, टैप करें और जीतें, और सुपरकॉइन्स पर ऑफर जैसे कई अन्य रोमांचक सौदों और ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं.
TRENDING NOW
फ्लिपकार्ट ने कहा कि कस्टमर्स की मदद करने और उनके शॉपिंग एक्सपीरिएंस को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए 'व्यू इन 360', फायरड्रॉप्स गेमिफिकेशन, 3डी व्यूइंग और प्रीमियम चयन पर वीडियो सहायता जैसी सुविधाएं पेश की जाएंगी. इसके साथ ही, फ्लिपकार्ट जीव्स इंस्टॉलेशन सहित सुविधाजनक, विश्वसनीय और लागत प्रभावी बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करेगा, जो खरीद से लेकर उपयोग तक एक सहज अनुभव सुनिश्चित करेगा.
इन ब्रांड्स पर मिलेगी भारी छूट
बिक्री में सैमसंग, एलजी, व्हर्लपूल, हायर, गोदरेज और IFB जैसे प्रमुख ब्रांडों के सिंगल-डोर, साइड-बाय-साइड डोर, बॉटम माउंट, फ्रॉस्ट-फ्री और ट्रिपल-डोर रेफ्रिजरेटर को पेश किया जाएगा, जिनकी कीमतें 9,990 रुपये से 2,00,000 रुपये के बीच हैं.
25,000 रुपये में मिल जाएगा एसी
25,000 रुपये से 65,000 रुपये के प्राइस रेंज में एलजी, वोल्टास, गोदरेज, डाइकिन, पैनासोनिक और ब्लू स्टार जैसे AC के विभिन्न ब्रांडों के लिए एक प्रीमियम स्टोर का प्रदर्शन किया जाएगा. बिक्री में वाई-फाई कनेक्टिविटी और ऊर्जा-कुशल रेटिंग जैसी उन्नत तकनीकी सुविधाओं के साथ 0.8 टन से 2 टन तक के इन्वर्टर एसी की एक विस्तृत श्रृंखला होगी.
वहीं, कस्टमर्स के लिए फ्लिपकार्ट 1,299 रुपये से 15,000 रुपये तक के सीलिंग पंखों पर विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला भी पेश करेगा.
02:40 PM IST