Festive Season में करनी है शॉपिंग तो ये Hacks आएंगे काम, फिजूल खर्च भी रोकेंगे और पैसा भी बचाएंगे
फेस्टिव सीजन में ऑफर के चक्कर में कई बार लोग कई बार लोग फिजूल खर्च कर बैठते हैं और अपना बजट गड़बड़ कर लेते हैं. यहां जानिए ऐसे तरीके जो आपका काम भी बनाएंगे, फिजूल खर्च भी बचाएंगे और आपके पैसे भी बचाएंगे.
Festive Season चल रहा है. इस समय पर तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लेकर बाजार के शोरूम तक ऑफर्स, सेल और डिस्काउंट्स मिल रहे हैं. जाहिर है कि ऐसे मौके का हर कोई फायदा लेना चाहता है और सस्ती शॉपिंग करना चाहता है. लेकिन ऑफर के चक्कर में कई बार लोग कई बार लोग फिजूल खर्च कर बैठते हैं और अपना बजट गड़बड़ कर लेते हैं. ऐसे में यहां जानिए ऐसे तरीके जो आपका काम भी बनाएंगे, फिजूल खर्च भी बचाएंगे और आपके पैसे भी बचाएंगे.
बजट और लिस्ट बनाएं
सबसे बड़ी समस्या होती है कि जब हमें सामने सस्ती चीजें दिखती हैं तो खुद पर कंट्रोल नहीं रहता. लगता है सब कुछ सस्ते में खरीद डालो. लेकिन इस आदत को ही आपको कंट्रोल करना है और इसके लिए सबसे पहले आपको उस सामान की एक लिस्ट बनानी होगी, जो आपको खरीदना है. इससे आप उन्हीं चीजों को खरीदेंगे जिनकी आपको जरूरत होगी.
ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा फायदा
फेस्टिव सीजन की खरीददारी ऑनलाइन करें तो ज्यादा फायदे में रहेंगे. इसका कारण है कि इस मौके पर तमाम कॉमर्शियल वेबसाइट्स बहुत अच्छे ऑफर लेकर आती हैं. इन ऑफर्स पर आप अपनी नजर बनाकर रखें. लेकिन ऑफर में अक्सर सामान तेजी से आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आप जो भी खरीददारी कर रहे हैं वो वर्किंग डेज में की जाए क्योंकि वीकेंड पर लोड ज्यादा होता है और सामान भी तेजी से खत्म हो जाता है.
तुलना करें
TRENDING NOW
कोई भी प्रोडक्ट जो आप खरीद रहे हैं, वो तमाम वेबसाइट्स पर आपको मिल जाएगा और फेस्टिव सीजन में सब पर अलग-अलग ऑफर्स मिलेंगे. खरीददारी करने से पहले आप अपने पसंद की चीज को दो से तीन वेबसाइट्स पर चेक करें और आपस में तुलना करें. कई बार आपको सेम प्रोडक्ट बेहद ही किफायती दाम में मिल जाता है. जहां भी आपको बेहतर डील मिले, उसे फाइनल कर दें. इससे आपका काम भी हो जाएगा और आपके पैसे भी बचेंगे.
कार्ड के ऑफर्स भी पता कर लें
अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर फेस्टिव सीजन में कई तरह के ऑफर्स आते रहते हैं. आप इन ऑफर्स का पता कर लें. इससे आपको कम पैसों में बेहतर डील मिल सकती है. अगर आपके पास कई कार्ड हैं तो आप इनकी तुलना भी कर सकते हैं. कार्ड पर आप नो-कॉस्ट EMI पर भी बेहतर डील्स कर सकते हैं.
11:49 AM IST