Year Ender 2023: Jawan से लेकर Animal तक, इस साल ब्लॉकबस्टर रहीं ये फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बनाया कमाई का रिकॉर्ड
साल 2023 हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा है. कई फिल्मों ने धुआंधार कलेक्शन करके फिल्म इंडस्ट्री की चांदी कर दी है. इस लिस्ट में शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान', सनी देओल की 'गदर 2' और 'लियो' शामिल है.
साल 2023 बॉलीवुड के लिए काफी शानदार साबित हुआ. भारतीय सिनेमा को बड़ी सफलता मिली क्योंकि महामारी के कारण अब दर्शक सिनेमाघरों में वापस जाने के इच्छुक हैं. इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. इसमें जवान से लेकर एनिमल जैसी फिल्में हिट रही है. आइए जानते हैं साल 2023 में ऐसी कौन सी फिल्में थी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है.
1. जवान
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1143 करोड़ के करीब कारोबार किया है. शाहरुख खान की इस फिल्म को साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. वहीं OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई.
2. गदर 2
रिलीज के पहले से ही सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' का दर्शकों के बीच खूब क्रेज देखने को मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की थी. एक्शन ड्रामा फिल्म अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और निर्मित है.गदर: एक प्रेम कथा (2001) के अगले सीक्वल में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा हैं, जो पिछली फिल्म की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हैं, फिल्म ने भारत में लगभग 520 करोड़ की कमाई की.
3. एनिमल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रणबीर कपूर, बॉबी ,देओल अनिल कपूर की एनिमल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. 1 दिसंबर को रिलीज हपई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई. संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को लेकर काफी बातें हुईं और अभी भी फिल्म पर चर्चा बनी हुई है. इस मूवी के कुछ सीन और डायलॉग हैं जो सुर्खियों में बने हुए हैं.
4. पठान
सिद्धार्थ आनंद की मूवी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था. शाह रुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन किया था. बता दें, फिल्म ने रिलीज से पहले ही तीन लाख से अधिक टिकटों पर 21 करोड़ के आसपास की कमाई की थी. शाह रुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ की कमाई की.
5. लियो
साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय थलापति की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म रही है. फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ऐसा करने वाली यह सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है. इसके अलावा 'लियो' विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है.
10:14 AM IST