Valentine's Day पर प्रेमी जोड़ों के लिए Titanic, DDLJ सहित ये फिल्में हो रही रिलीज, सिंगल लोगों के लिए भी है सरप्राइज
Valentine's Day Films: वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों के लिए एक बार फिर से टाइटैनिक (Titanic), दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ), जब वी मेट (Jab We Met) जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Valentine's Day Films: प्रेम में डूबे लोगों का त्योहार वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) स्टार्ट हो चुका है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अलग-अलग तरीकों से अपने प्यार का इजहार करेंगे. इसमें एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट या टैडी बियर जैसे गिफ्ट देने से लेकर कई तरह के डे शामिल होते हैं. लेकिन कई जोड़ों को एक साथ रोमांटिक फिल्में देखना भी बहुत पसंद होता है. इसी बाक का ख्याल रखते हुए इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) पर टाइटैनिक (Titanic), दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ), जब वी मेट (Jab We Met) जैसी फिल्में एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.
थियेटर्स में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
पीवीआर सिनेमा ने एक ट्वीट कर बताया कि इस वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने साथी के साथ फिल्म देखने की सोच रहे हैं या अकेले आपके लिए सही फिल्म की तलाश हम खत्म करने वाले हैं.
Whether you’re looking for a movie to watch with bae or something to see akele, #PVR is here to help you choose this Valentine's weekend! Swipe to see the suggestions and let us know which movie you will be watching in the comments.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 10, 2023
Book your tickets now: https://t.co/TGQXYwidcu pic.twitter.com/RUEH5YSOMe
प्रेमी जोड़ों के लिए रिलीज हो रही फिल्में
- दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे (DDLJ)
- टाइटैनिक (Titanic)
- जब वी मेट (JabWeMet)
- गीता गोविंदम (GeethaGovindam)
- विन्नैथांडी वरुवाया (Vinnaithaandi Varuvaaya)
सिंगल्स के लिए भी फिल्में
- ए मैन कॉल्ड ओटो (A Man Called Otto)
- क्रिस्टोफर (Christopher)
- अमीगोस (Amigos )
- द फैबेलमैन्स (The Fabelmans)
कॉम्पिलेकेट इश्क
- मैजिक माइक लास्ट डांस (Magic Mikes Last Dance)
- टिकट टू पैरेडाइज (Ticket To Paradise)
- गूगली (Googly)
- प्रेमन (Preman)
वन साइडेड आशिक के लिए भी है ऑप्शन
- तमाशा (Tamasha)
- वेड (Ved)
- मी बिफोर यू (Me Before You)
- मिन्नाले (Minnale)
- लव नी भवई (Love Ni Bhavai)
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:30 PM IST