Valentine's Day Gifts: वैलेंटाइन डे पर आइलैंड खरीदने का मौका! ऐसे गिफ्ट के बारे में पहले नहीं सुना होगा
Valentines's Day 2023 Gift: हम यहां आपको जिस ऑफर के बारे में बता रहे हैं, वो ऑफर आपने शायद ही सुना होगा. वैलेंटाइन डे पर एक आइलैंड बिक्री के लिए अवेलेबल है. कौन खरीद सकता है, कौन नहीं ये तो बाद की बात है, आप ऑफर देखिए.
Valentines's Day 2023 Gift: 14 फरवरी को देश-दुनिया में वैलेंटाइंस डे मनाया जा रहा है. लवबर्ड्स के सामने इस दिन एक बड़ी समस्या ये होती है कि वो अपने Special Someone को क्या गिफ्ट (Valentines's Day Gift ideas) दें. वैसे तो गिफ्ट आइडियाज़ की भरमार होती है, बाजार भी ढेर सारे प्रॉडक्ट्स से पटा होता है, लोगों को शॉपिंग के लिए उकसाने के इरादे से बाजार में कई डील्स और ऑफर्स भी लॉन्च किए जाते हैं, लेकिन हम यहां आपको जिस ऑफर के बारे में बता रहे हैं, वो ऑफर आपने शायद ही सुना होगा. वैलेंटाइन डे पर एक आइलैंड बिक्री (island up for sale) के लिए अवेलेबल है. कौन खरीद सकता है, कौन नहीं ये तो बाद की बात है, हम आपको यहां ऑफर के बारे में बता रहे हैं.
Love Island: क्रोएशिया का ये आइलैंड खरीदने का मौका
यूरोपियन देश क्रोएशिया के पास एक दिल के आकार का आईलैंड है, जोकि सेलेब्रिटीज़ के बीच काफी पॉपुलर है. इसे टूरिस्ट्स के बीच में Island of Love के नाम से जाना जाता है. ये एक तरीके से Islet है, यानी कि बहुत ही छोटा द्वीप, जिसका आधिकारिक तौर पर अलग से कोई नाम नहीं होता. साथ ही बाकी शहरों की तरह इसपर आबादी भी नहीं होती. क्रोएशिया के इस आईलैंड का नाम Galesnjak है जोकि Pasman channel में स्थित है. इसका कुछ हिस्सा अभी बिक्री के लिए सेल पर डाला गया है. इसपर विकास किए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें : Valentine’s Day Gifts Under 1000: आपके रिलेशनशिप को और मजबूत बनाएंगे ये बजट फ्रेंडली गिफ्ट, जानें आइडियाज
कितनी है Love Island की कीमत?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, बिक्री वाली जमीन के मालिक के रीप्रेजेंटिटिव सिल्वेस्त्रो कारदम ने बताया कि "यह आइलेट काफी पॉपुलर है, हर साल इस आइलेट पर और इससे जुड़ी लाखों तस्वीरें ली जाती हैं." आईलैंड का कुल क्षेत्रफल 1,42,000 वर्ग मीटर है और इसमें से 40,000 वर्ग मीटर जमीन 13 मिलियन यूरोज़ यानी 1 अरब 15 करोड़ से ऊपर के दाम पर बिक रही है.
बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ आते हैं छुट्टियां मनाने
इस आइलेट पर कोई होटल, विला या फिर रेस्टोरेंट जैसी कोई बिल्डिंग या रिहायशी इलाका नहीं है, लेकिन फिर भी Beyonce, Michael Jordan यहां तक कि Jeff Bezos यहां अपनी यॉट पर छुट्टियां मनाने आते हैं. कारदम ने बताया कि "बियॉन्से ने इस आइलेट पर अपना 39वां जन्मदिन मनाया था. वो अकसर कुछ दिनों या कभी-कभी कुछ हफ्तों के लिए यहां रुकती हैं. माइकल जॉर्डन यहां तक कि जेफ बेजोस भी पिछले साल यहां आए थे, तो इस इलाके में सेलेब्रिटीज़ का आना लगा रहता है." चूंकि इस आइलेट पर रिहायशी इलाके नहीं हैं, ऐसे में ये सेलेब्रिटी यहां के किनारों पर आकर अपने यॉट में रुकते हैं. हालांकि, इस बिक्री के बाद उम्मीद की जा सकती है कि यहां आने वाले सालों में इंसानी आबादी बढ़ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:55 AM IST