2023 में खत्म होगा बॉलीवुड में हिट फिल्मों का अकाल! टाइगर 3, गदर 2 समेत इन बड़ी फिल्मों के सीक्वेल मचाएंगे धमाल
Upcoming Bollywood Films: साल 2023 में बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों का सीक्वेल रिलीज होने जा रही है. इसमें गदर 2, टाइगर 3, फुकरे 3 जैसी फिल्में शामिल हैं.
Upcoming Bollywood Films: साल 2022 हिंदी सिनेमा के लिए बहुत ही खास नहीं रहा. अगर दृश्यम 2, दी कश्मीर फाइल्स, भूलभूलैया 2 जैसी कुछेक फिल्मों को छोड़ दें, ज्यादातर बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा सकीं. ऐसे में बॉलावुड को इस साल 2023 में बॉक्स ऑफिस से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं. इस साल बड़े पर्दे पर कुछ बेहद ही पॉपुलर फिल्मों के सीक्वेल रिलीज होने वाले हैं, जिनका फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसमें गदर 2, टाइगर 3, फुकरे 3 जैसी फिल्में शामिल हैं.
गदर 2 (Gadar 2)
बॉलीवुड के चहेते एक्शन हीरो सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. साल 2001 में गदर: एक प्रेम कथा (Gadar : Ek Prem Katha) ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा था. एक बार फिर से सनी देओल फैंस के बीच में तारा सिंह के किरदार में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो सकती है.
ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरुचा की फिल्म ड्रीम गर्ल 2019 में सिनेमाघरों में आई थी, जिसमें पूजा बनकर आयुष्मान ने फैंस का दिल जीत लिया था. अब एक बार फिर से आयुष्मान ड्रीम गर्ल (Dream Girl 2) लेकर आ रहे हैं. इस बार उनके साथ अनन्या पांडे होंगी. फिल्म 29 जून, 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
फुकरे 3 (Fukrey 3)
फुकरे एक बेहद ही पॉपुलर फ्रेंचाइजी बन चुकी है, जिसमें अली फजल, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मंजोत सिंह और ऋचा चड्ढा जैसे सितारे शामिल हैं. 2013 में फुकरे और 2017 में फुकरे रिटर्न्स आई थी. फिल्म का तीसरा पार्ट फुकरे 3 (Fukrey 3) इस साल किसी भी समय रिलीज हो सकती है.
आशिकी 3 (Aashiqui 3)
बॉलीवुड की सबसे चहेती म्यूजिक हिट में शामिल आशिकी फ्रेंचाइजी की फिल्म आशिकी 3 (Aashiqui 3) भी इस साल रिलीज होने वाली है. आशिकी 2 में दर्शकों ने आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को काफी पसंद किया था. इस बार लीड रोल में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) होने वाले हैं. ऐसे में देखना और भी मजेदार होगा कि भूल भूलैया 2 के बाद कार्तिक अपना जादू कैसे चलाते हैं.
टाइगर 3 (Tiger 3)
साल के सबसे बड़े सीक्वेल में से एक 'टाइगर 3' (Tiger 3) इस साल के अंत में आने वाली है. सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक बार फिर से 'टाइगर' फ्रेंचाइजी में साथ आ रहे हैं. फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
10:49 PM IST