The Crew: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की 'द क्रू' की रिलीज डेट लॉक, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
The Crew Release Date: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
The Crew Release Date: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हैं. इनकी आगामी फिल्म 'द क्रू' (The Crew) के मेकर्स ने रविवार को फिल्मी की ऑफिशियल रिलीज डेट को लॉक कर दिया है. ये फिल्म 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का भी अहम रोल है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया, "तब्बू - करीना - कृति सेनन - दिलजीत दोसांझ - कपिल शर्मा: 'द क्रू' की रिलीज डेट तय हो गई है... 22 मार्च 2024 द क्रू की रिलीज डेट है."
TABU - KAREENA - KRITI SANON - DILJIT DOSANJH - KAPIL SHARMA: ‘THE CREW’ RELEASE DATE LOCKED… 22 March 2024 is the release date of #TheCrew… Stars #Tabu, #KareenaKapoorKhan, #KritiSanon, #DiljitDosanjh and #KapilSharma… Filmed in #Mumbai and #AbuDhabi.#TheCrew is produced by… pic.twitter.com/MxqRiDm9Vb
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 2, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि फिल्म को मुंबई और अबूधाबी में शूट किया गया है. द क्रू (The Crew) का निर्माण एकता कपूर (Ektaa R Kapoor) और रिया कपूर (Rhea Kapoor) द्वारा किया गया है, जो वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) के बाद फिर से एक साथ आए हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
'द क्रू' (The Crew) में करीना कपूर खान, तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं. यह तीन महिलाओं की कहानी है और इसे संघर्षरत एयरलाइन इंडस्ट्री (Airline Industry) की पृष्ठभूमि पर आधारित एक हंसी-मज़ाक के रूप में पेश किया गया है. 'द क्रू' में एक्टर कपिल शर्मा भी एक खास कैमियो रोल में नजर आएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
11:28 AM IST