Box Office Collection: रणबीर कपूर की Shamshera का नहीं चला जादू, पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़
Shamshera box office collection day 1: यशराज फिल्म्स के तहत बनने वाली बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ की हुई कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ की हुई कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Shamshera box office collection day 1: : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे. 22 जुलाई को यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई, लेकिन फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पांस नहीं मिल सकी है. पहले दिन फिल्म की कमाई काफी कम रही. बड़े बजट वाली इस फिल्म से दर्शकों को खासी उम्मीदें थी.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के अलावा फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम किरदार में मौजूद है. लेकिन इतने बड़े स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म की ओपनिंग ठंडी रही. फिल्म ‘शमशेरा’ की पहले दिन की कमाई देखककर नहीं लगता कि ये फिल्म आने वाले दिनों में अपना बजट भी हासिल कर सकेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ की हुई कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन करीब 10-11 करोड़ की कमाई की है. जो कि फिल्म के बजट के दस प्रतिशत से भी कम है. फिल्म ‘शमशेरा’ का बजट 150 करोड़ रुपये है. ऐसे में मेकर्स को इस फिल्म के असफल होने पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं.
#Shamshera Day1 ₹ 10-11 cr nett ( early estimates)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 22, 2022
Fails to cross #KartikAaryan #BhoolBhulaiyaa2 opening day figure of 14 cr nett despite releasing on 1200 more screens..
फिल्म की कमाई में आ सकती है गिरावट
फिल्म को लेकर बीते काफी समय से फैंस के बीच चर्चाओं का माहौल गर्म है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को बढ़िया रिस्पांस मिला था. लेकिन पहले दिन की कमाई और समीक्षकों की प्रतिक्रिया के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट आने का अनुमान है.
भूल भूलैया 2 से पीछे रह गई शमशेरा
रणबीर की यह फिल्म अपने पहले दिन भूल भूलैया को भी नहीं पछाड़ सकी. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म अपने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था.
01:31 PM IST