Shah Rukh Khan को है जान का खतरा! महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी, जानें क्या है पूरा मामला
Y+ सिक्योरिटी में किंग खान को 11 सुरक्षाकर्मी, जिसमें 6 कमांडो और 4 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. शाहरुख खान ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि फिल्म 'पठान' और 'जवान' के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं.
File photo
File photo
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी 'जवान' और 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. उनकी बैक-टू बैक दो फिल्में पठान और अब जवान ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लेकिन इसी बीच किंग खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ की रिलीज के बाद से धमकियां मिल रही हैं. शाहरुख खान की जान को खतरा है. किंग खान की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी (Y+ सिक्योरिटी) की सुरक्षा प्रदान की है. किंग खान के साथ हर समय बॉडीगार्ड के तौर पर 6 पुलिस कमांडो रहेंगे, जो कि महाराष्ट्र पुलिस की सिक्योरिटी के ही तैनात होंगे. अधिकारी के हवाले से यह जानकारी मिली है कि
धमकी भरे कॉल और मैसेज
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान ने राज्य सरकार को लिखित शिकायत दी थी कि फिल्म 'पठान' और 'जवान' के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. अधिकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में शाहरुख की सुरक्षा की समीक्षा किए जाने के बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी देने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि राज्य खुफिया विभाग ने तदनुसार सभी पुलिस कमिश्नरों, पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों और विशेष सुरक्षा इकाई को इसके बारे में सूचित किया.
महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी
पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि शाहरुख खान को सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी है. Y+ सिक्योरिटी में किंग खान को 11 सुरक्षाकर्मी, जिसमें 6 कमांडो और 4 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. आपको बता दें कि शाहरुख खान को मिलने वाली यह सिक्योरिटी मुफ्त नहीं है और इसके बदले में शाहरुख को भुगतान करना होगा.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
TRENDING NOW
अभिनेता शाहरुख खान की बैक-टू बैक दो फिल्में 'जवान' और 'पठान' को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. जिसके चलते उन्हें अब धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं. इससे पहले भी कई बार शाहरुख की फिल्मों को धमकियां मिल चुकी हैं.
पिछले साल शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग...’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसे लेकर अयोध्या के एक साधु ने अभिनेता को धमकी दी थी. साल 2010 में फिल्म ‘माई नेम इज खान’ की रिलीज को लेकर शाहरुख को धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
Y+ सिक्योरिटी वाली बॉलीवुड हस्तियां
बॉलीवुड हस्तियों को अक्सर जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं और उनके पर्सनल बॉडीगार्ड की सुरक्षा के बावजूद, उन्हें अक्सर भारी सुरक्षा कवर की आवश्यकता होती है. हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें कई और बॉलीवुड सिलेब्स हैं जिन्हें Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. इस लिस्ट में सलमान खान भी हैं. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली कई मौत की धमकियों के बाद, इस साल Y+ सिक्योरिटीृ दी गई थी. कंगना रनौत 2020 में सांसद संजय राउत के साथ विवाद के बाद Y+ सिक्योरिटी मिली थी. इसके अलावा फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता को भी पिछले साल वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:11 PM IST