Dunki Box Office: शाहरुख की फिल्म को मिला क्रिसमस का सहारा, पांच दिन में वर्ल्डवाइड हुआ ₹250 करोड़ का कलेक्शन
Dunki Box Office: शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
Dunki Box Office: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की फिल्म 'डंकी' ने रिलीज के पांचवें दिन दुनियाभर में 45.37 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई ने 256.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया. सत्य घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने मिलकर लिखी हैं. 'डंकी' गुरुवार को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक 'X' पेज पर मंगलवार को बॉक्स ऑफिस से जुड़ी यह जानकारी साझा की.
फिल्म के मेकर्स ने दुनियाभर में 256.40 करोड़ रुपये की कमाई का जिक्र करते हुए कहा, ''यह कहानी बड़ी प्यारी है, तभी तो आपका प्यार मिलना जारी है.''
कितना हुआ कलेक्शन
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने बताया कि DUNKI ने क्रिसमस के मौके पर सोमवार को 24.32 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके पहले इसने गुरुवार को 29.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद शुक्रवार को 20.12 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.61 करोड़ रुपये और रविवार को 30.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसे मिलाकर फिल्म ने अभी तक देश में कुल 129.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 256 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
TRENDING NOW
#Dunki did quite well on its 5 Days Extended Weekend despite clashing with a biggie.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 26, 2023
⭐️ #India Nett Biz
Day 1 - ₹ 29.20 cr
Day 2 - ₹ 20.12 cr
Day 3 - ₹ 25.61 Cr
Day 4 - ₹ 30.70 cr
Day 5 - ₹ 24.32 cr
Total - ₹ 129.92 cr nett
⭐️ 5 Days Worldwide Gross
Day 1 - 58… pic.twitter.com/VaAvcQUjoh
जवान-पठान के आगे कहां है डंकी?
इस साल शाहरुख खान ने पहले ही दो हिट फिल्म पठान और जवान दे दी है. इन दोनों फिल्म के मुकाबले फिल्म डंकी को कोई बहुत शानदार ओपनिंग नहीं मिली है. जहां पठान ने 57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की और जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन डंकी को केवल 29.20 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली.
फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. विक्की कौशल भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं.
10:01 PM IST