Tiger 3 Trailer Out: आ गया सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Tiger 3 Trailer: सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.
Tiger 3 Trailer Out: आ गया सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Tiger 3 Trailer Out: आ गया सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Tiger 3 Trailer: सलमान खान और कटरीना कैफ की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ काफी दमदार एक्शन सीन में नजर आ रहे हैं. वहीं इमरान हाश्मी ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी. यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.
ఆటా నాదే. నియమాలు నావే. ఈసారి పోరాటం వ్యక్తిగతం టైగర్ & జోయా. #Tiger3Trailer ఇప్పుడే చూడండి. నవంబర్ 12న థియేటర్ లలో #Tiger3.https://t.co/27e1Xzd3le
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) October 16, 2023
Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/1qDEyFbph0
दमदार डायलॉग से होती है ट्रेलर की शुरुआत
इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है. देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है, बस एक आदमी का...हर बंदे के लाइफ की सबसे किमती अमानत उसकी फैमिली होती है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान, इमरान हाश्मी और कटरीना कैफ है.
जासूस के किरदार में नजर आए सलमान
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह परिवार और देश के बीच की लड़ाई है. यशराज फिल्म्स की फिल्म में सलमान ने असली जासूस टाइगर का किरदार निभाया है, जो अपने परिवार और देश के बीच फंसा हुआ है. दो मिनट से ज्यादा लंबा ट्रेलर हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर है, इस बार इसमें इमोशंस का भी तगड़ा डोज देखने को मिल रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
सलमान का किरदार देश को बचाने के लिए लड़ने और अपने परिवार की रक्षा करने की कोशिश के बीच उलझा हुआ है. सलमान हर कीमत पर अपने देश और परिवार को बचाने की कोशिश करते हैं. सलमान खान कहते नजर आते हैं, 'आतिशबाजी तुमने शुरू की खत्म मैं करूंगा...'ट्रेलर में इमरान हाशमी का किरदार हैरान करने वाला है. वह विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. इमरान का लुक काफी शानदार है. वह टाइगर को बंदी बनाकर रखते हैं और कहते हैं, 'वेलकम टू पाकिस्तान टाइगर.' फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान की भी स्पेशल भूमिका होगी.
04:02 PM IST