सलमान खान से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दिया सुरक्षा का पूरा भरोसा, देखें तस्वीरें
Salman Khan case: सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता के आवास पर गए .
Salman Khan case: सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता के आवास पर गए और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया. शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि गोलीबारी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त को खान और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
सीएम शिंदे ने दिया सुरक्षा का भरोसा
शिंदे ने कहा, "मैंने सलमान खान को आश्वासन दिया है कि सरकार उनके पीछे खड़ी है और उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मुंबई में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे."
पकड़े गए दोनों आरोपी
यहां बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में खान के आवास के बाहर रविवार सुबह गोलीबारी की घटना के बाद से आरोपी विकी गुप्ता (24) और सागर पाल (21) फरार थे. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के कच्छ जिले के माता नो माध गांव से पकड़ा गया और बाद में मुंबई लाया गया.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
शिंदे ने कहा, "पुलिस जांच कर रही है और सच्चाई सामने आ जाएगी. पुलिस पता लगाएगी कि घटना के पीछे कौन है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
शिंदे के साथ पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी, उनके बेटे एवं कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी और शिवसेना नेता राहुल कनाल भी खान के आवास पर आए.
08:04 PM IST