Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए खुशखबरी, 15 दिन बाद आया होश, जानें अभी कैसी है तबीयत
Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है. राजू के निजी सचिव ने बताया कि राजू के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
(Source: ANI)
(Source: ANI)
Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के फैंस के लिए आखिरकार एक अच्छी खबर सामने आई है. दिल का दौरा पड़ने के बाद 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को गुरुवार को होश आ गया है. अभिनेता के निजी सचिव गर्वित नारंग ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिनों के बाद होश आया, एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिम में वर्कआउट के दौरान वे गिर पड़े थे, उन्हें सीने में दर्द हो रहा था. राजू के निजी सचिव ने एक बयान में कहा कि राजू के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
छोटे भाई ने दिया राजू की सेहत पर अपडेट
इससे पहले राजू (Raju Srivastava) की सेहत पर अपडेट देते हुए उनके छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया था. वीडियो में, उन्होंने कॉमेडियन के स्वास्थ्य की भलाई के लिए प्रशंसकों की प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त किया और राजू के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों का खंडन किया.
दीपू ने एक वीडियो संदेश में राजू को फाइटर भी कहा, "वह एक फाइटर हैं और जल्द ही लड़ाई जीतकर वापस आएंगे और अपनी कॉमेडी से सभी का मनोरंजन करेंगे."
कॉमेडी किंग के रूप में पहचान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) देश एक मशहूर हास्य कलाकार (Comedy King) के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने कई टेलीविजन शोज में काम किया है. वो पिछल दो दशक से ज्यादा से कॉमेडी में सक्रिय हैं. कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया. राजू ने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था. आज वह कॉमेडी की दुनिया के जानेमाने नाम हैं.
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर Raju Srivastava
कॉमेडी शो के अलावा राजू (Raju Srivastava Films) कई सारी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. इनमें 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'आमदनी अठ्ठनी खरचा रुपैया' सहित कई फिल्मों का नाम शामिल है. वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे.
यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava), जो 1980 के दशक से मनोरंजन उद्योग में सक्रिय हैं, उत्तर प्रदेश में यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं.
01:41 PM IST