Pippa Teaser: आजादी के अमृत महोत्सव पर फिल्म 'पिप्पा' का टीजर आउट, 1971 के युद्ध की दिला देगा याद
Pippa Teaser: पिप्पा (Pippa) के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि पिप्पा में ईशान खट्टर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक सोल्जर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.
Pippa Teaser: देशभर में जहां 76वें स्वतंत्रता दिवस को लोग सेलिब्रेट कर रहे है. उसी अवसर पर चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मोस्टअवेटेड और देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्म पिप्पा का टीजर जारी कर दिया गया है. पिप्पा (Pippa) ईशान खट्टर (Ishaan khatter) और मृणाल ठाकुर (Mrinal Thakur) स्टारर फिल्म है. टीजर में साफ देखा जा सकता है कि पिप्पा में ईशान खट्टर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में एक सोल्जर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. ‘पिप्पा’ एक एक्शन से भरपूर वॉर फिल्म है, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये एक 3 भाई-बहनों की फिल्म है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच गरीबपुर की 48 घंटे की लड़ाई को फिल्माया गया है.
ईशान खट्ट्र ने शेयर किया वीडियो
ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम (Instagram) पर ‘पिप्पा’ का ऑफिशियल टीजर फैंस के साथ शेयर किया है. टीजर शेयर कर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में पिप्पा. हमारे देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर एक ऐसी फिल्म की एक झलक पेश कर रहे हैं, जिसमें हमने सामूहिक रूप से बड़ी मेहनत की है. हमारी मिट्टी, हमारे लोग और हमारी संस्कृति हमेशा धन्य रहे. हमारे रक्षा बलों की वीरता और बहादुरी का प्रतिनिधित्व करना एक सम्मान की बात है.’
कई रणनीतिक कदमों की कहानियों पर करेंगे काम
इस फिल्म के टीजर को लेकर निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने कहा कि,’हम अपने युद्ध नायकों और देश के कई रणनीतिक कदमों की कहानियां बताना शुरू कर रहे हैं. युद्ध और शांति, हमारी आजादी के पिछले 75 साल, जिसने हमें अब एक विश्व शक्ति बना दिया है. (Pippa Film Teaser)
फिल्म का है दर्शकों को इंतजार
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
पिप्पा की पृष्ठभूमि के खिलाफ 1971 में स्थापित आधुनिक इतिहास में सबसे बड़े शरणार्थी प्रवासों में से एक, जिसके बाद एक देश की मुक्ति और गठन हुआ, एक ऐसी कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए और हम 2 दिसंबर, 2022 को दुनिया भर के दर्शकों के लिए इस फिल्म के पैमाने पर रिलीज करने का इंतजार नहीं कर सकते.
04:53 PM IST