Independence Day 2022: देशभक्ति के जज्बे से भरी ये फिल्में नहीं देखी तो 15 अगस्त को देख डालें, आप भी कहेंगे भारत माता की जय!
Written By: कुमार सूर्या
Tue, Aug 09, 2022 03:39 PM IST
Independence Day 2022: पूरा देश भारत की आजादी के 75वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. सरकार इस अवसर पर हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) जैसा बड़ा आयोजन भी कर रही है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्वतंत्रता दिवस को आप घर पर बैठकर क्या करें, तो हमारे पास इसका पूरा इलाज है. हम आपके लिए लाए हैं बॉलीवुड की वो कुछ बेहतरीन फिल्में, जिसे देखकर आपमें भी देशभक्ति का जज्बा भर जाएगा. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट.
1/5
'Shershaah' (2021)
करगिल युद्ध में अपनी बहादुरी के मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) की जिंदगी पर बनी फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को हाल के दिनों में बनी बेस्ट वॉर फिल्म माना जाता है. इसे देखकर आपने देश के प्रति कुछ कर गुजरना का उत्साह भर जाएगा. फिल्म का संगीत भी काफी उम्दा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया है और कियारा आडवानी (Kiara Advani) ने उनकी प्रेमिका डिंपल चीमा का किरदार निभाया है, जिन्होंने विक्रम के निधन के बाद शादी नहीं की.
2/5
'Uri: The Surgical Strike' (2019)
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी- दी सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) आजादी के इस उत्सव पर देखने के लिए एकदम परफेक्ट च्वाइस हो सकती है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों पर भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के इर्द-गिर्द घूमती है.
TRENDING NOW
3/5
'Raazi' (2018)
मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) द्वारा निर्देशित राजी (Raazi) फिल्म को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फिल्मी करियर में सबसे शानदार कामों में से एक माना जाता है. हरिंदर सिंह सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' (Calling Sehmat) पर आधारित यह फिल्म एक युवा कश्मीरी लड़की सहमत खान की एक प्रेरणादायक कहानी है, जो एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी (विकी कौशल) इकबाल सैयद से शादी करती है, और एक भारतीय जासूस के रूप में पाकिस्तान चली जाती है.
4/5
'Rang De Basanti' (2006)
आमिर खान (Aamir Khan), आर माधवन (R Madhavan), सोहा अली खान स्टारर फिल्म 'रंग दे बसंती' (Rang De Basanti) 16 साल पहले रिलीज हुई थी, जो कि दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है और सिस्टम पर एक बड़ा सवाल उठाती है. इस फिल्म में जिसमें चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई थी. रंग दे बसंती बॉक्स पर भी एक बड़ी हिट साबित हुई थी.
5/5