Pathaan Trailer: थ्रिलर और सस्पेंस... 'पठान का वनवास खत्म', देखें जॉन और किंग खान के बीच एक्शन का डबल डोज
Pathaan Trailer Released: पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार इंताजर खत्म हुआ. पठान की रिलीज से 15 दिन पहले शाहरुख और दीपिका की फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है.
Pathaan Trailer Released: पठान के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही पठान के ट्रेलर को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साल 2023 की पहली और सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है. ट्रेलर (Pathaan Trailer) में शाहरुख खान का फुल ऑन एक्शन अवतार देखने को मिला है.
Pathaan के गाने में भगवा बिकनी को लेकर उठा था बवाल
कुछ समय पहले इस फिल्म का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था, जिसमें दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर जमकर बवाल हुआ. अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बहुचर्चित फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में शाहरुख और जॉन अब्राहम के जोरदार एक्शन सीन देखने को मिले रहे हैं. हालांकि, जिस तरह की उम्मीद थी कि ट्रेलर में सलमान खान भी दिखाई देंगे. ऐसा ट्रेलर में कुछ नहीं है.
Pathaan Trailer में क्या है खास?
पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार ये इंतजार खत्म हुआ. पठान की रिलीज के 15 दिन पहले शाहरुख और दीपिका की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर फैंस संग शेयर किया गया. फिल्म में शाहरुख पॉवर पैक्ड एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं, जिनसे फैंस की नजरें हट नहीं रही हैं.
देश को प्रोटेक्ट करेंगे 'किंग खान'
TRENDING NOW
फिल्म पठान (Pathaan Trailer) में शाहरुख खान एक सोल्जर के रूप में नजर आ रहे हैं. कहानी में वो देश को आतंकी ग्रुप से बचाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ जॉन अब्राहम भारत पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ किंग खान देश को बचा रहे हैं.
फुल एक्शन से भरपूर है Pathaan Trailer
दरअसल ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं. इस लड़ाई में उनका साथ देती हुई नजर आती हैं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण. फुल एक्शन से भरपूर ट्रैलर में शाहरुख-दीपिका और जॉन के बीच की खूंखार जंग आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:06 PM IST