Pathaan Box Office Collection: आठवें दिन भी चला पठान का जादू, जानें कितनी हुई अबतक की कमाई
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान दुनियाभर में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
Pathaan Box Office Collection: आठवें दिन भी चला पठान का जादू, जानें कितनी हुई अबतक की कमाई
Pathaan Box Office Collection: आठवें दिन भी चला पठान का जादू, जानें कितनी हुई अबतक की कमाई
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान दुनियाभर में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पठान ने सिर्फ 7 दिनों में दुनियाभर में 634 करोड़ रुपये की कमाई कर अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. पठान ने अपने सातवें दिन भारत में नेट 23 करोड़ (हिंदी में 22 करोड़ और सभी डब संस्करण 1 करोड़ रुपये) दर्ज किए, जिससे भारत की ग्रॉस कमाई 28 करोड़ हो गई है. सातवें दिन ओवरसीज ग्रॉस आंकड़ा 15 करोड़ रुपये पर है. सात दिन में, पठान ने अकेले ओवरसीज क्षेत्रों में ही 29.27 मिलियन डॉलर (238.5 करोड़ रुपये) दर्ज किए हैं, जबकि भारत में इसका नेट कलेक्शन 330.50 (हिंदी वर्जन 318.50 करोड़ रुपये और डब संस्करण 11.75 करोड़ रुपये) है.
किस दिन हुई कितनी कमाई
बुधवार ₹ 57 करोड़
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गुरुवार ₹ 70.50 करोड़
शुक्रवार ₹ 39.25 करोड़
शनिवार ₹ 53.25 करोड़
रविवार ₹ 60.75 करोड़
सोमवार ₹ 26.50 करोड़
मंगलवार ₹ 23 करोड़
बुधवार ₹ 17.50 करोड़
कैसी है परफॉरमेंस
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त है. उस फिल्म में शाहरुख ने एक जासूस के रूप में रोल किया है. शाहरुख एक्शन और इमोशनल- दोनों ही सीन में चमकते हैं. वहीं जॉन अब्राहम (John Abhraham) भी दमदार रोल में का जादू दोहराते हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पूरे फॉर्म में हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन एक्सीलेंट है, उनकी स्टोरीटेलिंग भी शानदार है. फास्ट पेस वाला स्क्रीनप्ले दर्शकों को पूरा टाइम अपने सीट पर बांध के रखता है.
क्या है पठान की कहानी
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' में एक्टर शाहरुख खान स्पाई की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी रॉ की एजेंट का किरदार निभाएंगी. फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
05:42 PM IST