पठान के तूफान में ढह गए ये रिकॉर्ड, ₹500 करोड़ के क्लब में शामिल पहली हिंदी फिल्म, क्या रच पाएगी इतिहास?
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की पठान ने रिकॉर्ड बनाते हुए 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. ऐसा करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म है.
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं. सिनेमाघरों में तीन हफ्ते पूरे होने के बाद भी पठान का जलवा कम होता नहीं दिख रहा है. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. शाहरुख खान की पठान (Pathaan) ने रिकॉर्ड बनाते हुए बुधवार को ₹500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. ऐसा करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी फिल्म बहुत जल्द 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई पठान!
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. Pathaan ने अपने रिलीज के 21वें दिन यानी 14 फरवरी को वर्ल्डवाइड 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने कुल 936 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.
Action aur entertainment ka ultimate blockbuster is taking over the world! Book your tickets now - https://t.co/SD17p6x9HI | https://t.co/VkhFng6vBj
— Yash Raj Films (@yrf) February 15, 2023
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/HNVCoNExdf
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फिल्म के अगर भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पठान (Pathaan Box Office Collection) 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने मंगलवार तक भारत में 498.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि पठान (Pathaan) बुधवार को 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. ऐसा करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म है.
इन फिल्मों से अभी भी पीछे है पठान
बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन के बावजूद पठान वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आमिर खान, सलमान खान और प्रभास जैसे सितारों की कुछ फिल्मों से काफी पीछे हैं. आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार ने ₹966 करोड़, सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने 969 करोड़ रुपये, केजीएफ चैप्टर 2 ने ₹1250 करोड़, RRR ने 1258 करोड़ रुपये, बाहुबली 2 ने 1810 करोड़ रुपये और आमिर खान की दंगल ने 2200 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:15 PM IST