Box Office: Mr and Mrs Mahi ने पहले दिन लगाया छक्का, सभी अनुमान हुए गलत, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने पहले दिन सभी अनुमानों को गलत साबित किया है. जानिए पहले दिन कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही शुक्रवार को रिलीज हो गई है. पहले दिन सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए फिल्म ने शानदार कमाई की है.सिनेमा लवर्स डे पर टिकट की दरें ₹99/- करना गेम चेंजर साबित हुआ है, जिसकी साफ झलक फिल्म की कमाई पर देखी जा सकती है. हालांकि, फिल्म की असली परीक्षा शनिवार से शुरू होगी, जब एक बार फिर टिकट की दरें नॉर्मल हो जाएगी. जानिए पहले दिन कितना किया मिस्टर एंड मिसेज माही ने कलेक्शन.
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 1: पहले दिन किया 6.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन, शनिवार को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक मिस्टर एंड मिसेज माही ने पहले दिन ₹6.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही सभी अनुमान और गणनाओं को बड़े अंतर से गलत साबित किया है. पहले दिन ही फिल्म ने चौका मारकर अपनी पारी की शुरुआत की है. सिनेमा लवर्स डे पर टिकट दरों में छूट [₹99/-] से इसके कलेक्शन को जरूरी बढ़ावा मिला. फिल्म को अपनी रफ्तार बनाए रखनी होगी और शनिवार-रविवार को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि इन दो दिनों में टिकट दरें सामान्य हो जाएंगी.
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की श्रीकांत से मिल रही है मिस्टर एंड मिसेज माही को टक्कर
तरण आदर्श के मुताबिक मिस्टर एंड मिसेज माही को दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है, अब इसे अधिक दर्शकों में बदलने की जरूरत है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर एंड मिसेज माही को राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत से टक्कर मिल रही है. श्रीकांत ने चौथे शुक्रवार 1.53 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में 22 दिन के बाद फिल्म की कुल कमाई 42.79 करोड़ रुपए हो गई है. श्रीकांत को भी सिनेमा लवर्स डे के मौके पर 99 रुपए की दर से टिकट का फायदा मिला है.
Mr and Mrs Mahi Box Office Collection: मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए दो हफ्ते बेहद अहम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिस्टर एंड मिसेज माही के लिए जून के दो हफ्ते बेहद अहम होने जा रहे हैं. चार जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होंगे. वहीं, टी20 विश्वकप भी दो जून से शुरू हो रहा है. सात जून 2024 को भारत और पाकिस्तान का मैच है. आपको बता दें कि 14 जून को कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा 27 जून 2024 को प्रभास, दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हो रही है.
04:24 PM IST