Liger Trailer: आ गया लाइगर का धमाकदार ट्रेलर, रफ एंड टफ लुक के साथ हकलाते Vijay Deverakonda ने जीता सबका दिल
Liger Trailer: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की फिल्म लाइगर का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है. 2 मिनट के ट्रेलर में फैन्स को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा.
Liger Trailer: लंबे समय से दर्शकों को जिसका इंतजार था, वो इंतजार अब फाइनली खत्म हो गया है. तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की धमाकेदार एक्शन से भरी फिल्म लाइगर का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है. 2 मिनट के इस ट्रेलर में दर्शकों को एक्शन से लेकर रोमांस तक एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा. इसके साथ दिल को छू लेना वाला म्यूजिक स्कोर परफेक्ट डायलॉग डिलीवरी इसे और खास बनाता है. अर्जुन रेड्डी, गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड जैसी फिल्मों के बाद अब देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पैन इंडिया फैन फॉलोविंग हो चुकी है.
एक्टर ने किया ट्वीट
विजय देवरकोंडा ने गुरुवार को सुबह एक ट्वीट कर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया. एक्टर ने कहा, "इंडिया, हम आपके लिए लेकर आए हैं मास एक्शन और एंटरटेनमेंट. लाइगर ट्रेलर."
India,
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 21, 2022
We give you
Mass. Action. Entertainment.
The LIGER Trailer!https://t.co/u7529aF8NS#LIGER#LigerTrailer
Aug 25th Worldwide release! pic.twitter.com/J9MrpTDvCV
एक्शन से भरपूर ट्रेलर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Liger फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की परफेक्ट वॉशबोर्ड एब्स और लंबे बालों वाला रफ एंड टफ लुक देखने को मिलता है. इस पावर पैक ट्रेलर में विजय एक प्रोफेशनल फाइटर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में विजय के ज्यादा डॉयलॉग तो नहीं है, लेकिन अपने एक्टिंग से जरूर वो सबको दीवाना बनाने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
बेहतरीन है फिल्म की कास्ट
Liger में विजय के साथ बॉलीवुड की अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday), राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan), मकरंद देशपांडे (Makarand Deshpande) और रोनित रॉय (Ronit Roy) मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में पूर्व विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन माइक टायसन (Mike Tyson) भी शामिल हैं. फिल्म को पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
02:22 PM IST