Laal Singh Chaddha को OTT रिलीज के लिए नहीं मिल रहे खरीदार! नेटफ्लिक्स ने कैंसिल की डील
Laal Singh Chaddha OTT Release: लाल सिंह चड्ढा के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आमिर की फिल्म के राइट्स खरीदने वाली डील को कैंसिल कर दिया है.
Laal Singh Chaddha OTT Release: आमिर खान (Amir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं फिल्म उतनी तेजी के साथ गिरती जा रही है. LaalSinghChaddha डायरेक्टर अद्वैत चंदन की इस साल की बड़ी फिल्म थी. ये फिल्म हॉलीवुड की 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है. लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने में बुरी तरह फेल हो गई है. सूत्रों की मानें तो लाल सिंह चड्ढा के खराब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर नेटफ्लिक्स (Netflix) ने आमिर की फिल्म के राइट्स खरीदने वाली डील को कैंसिल कर दिया है.
नेटफ्लिक्स डील कैंसिल
'लाल सिंह चड्ढा' को दर्शकों का बिल्कुल भी प्यार नहीं मिला. थिएटर्स में ये फिल्म बुरी तरह से पिटी है. ये फिल्म आमिर खान के करियर के लिए बड़ी डिजास्टर साबित हुई. मीडिया हाउस की रिपोर्ट्स के मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' जब रिलीज नहीं हुई थी तब आमिर खान डिजिटल राइट्स को बेचने के लिए काफी बड़ी रकम की डिमांड कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक 'आमिर खान नेटफ्लिक्स पर 'लाल सिंह चड्ढा' के आने को लेकर बेहद खुश थे. उन्होंने नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की डिमांड भी की थी. नेटफ्लिक्स को आमिर खान अपनी पिछली फिल्मों का हवाला दे रहे थे.
आमिर खान को हुआ घाटा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
आमिर खान पहले अड़े रहे कि 'लाल सिंह चड्ढा' को फिल्म रिलीज के 6 महीने बाद ओटीटी पर लाया जाएगा. नेटफ्लिक्स काफी समय तक आमिर को थियेट्रिकल और ओटीटी रिलीज के बीच के डिफरेंस को कम करने के लिए मनाती रही. इसके अलावा नेटफ्लिक्स आमिर खान को 80 से 90 करोड़ दे रही थी पर आमिर खान तैयार न थे. आमिर खान फिल्म को चीन में भी रिलीज करना चाहते थे. काफी माथा पच्ची के बाद नेटफ्लिक्स ने आखिरकार उन्हें 50 करोड़ की डील दी.
नुकसान की भरपाई करना चाहते हैं आमिर
आमिर खान अपनी फिल्म को हुए नुकसान की भरपाई के लिए फिल्म को ज्यादा पैसे में बेचने की कोशिश कर रहे हैं. वो नेटफ्लिक्स से 125 करोड़ की मांग कर रहे थे. आमिर खान इस उम्मीद में थे कि फिल्म 300 करोड़ से ज्यादा कमाएगी. इसी उम्मीद के चलते वो डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए इतनी जद्दोजहद नहीं कर रहे थे. उन्हें लगा फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी और ओटीटी प्लेटफॉर्म शर्त मान लेंगे पर ऐसा हुआ नहीं. अब नेटफ्लिक्स ने भी उनकी फिल्म को खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं.
लाल सिंह चड्ढा में इन स्टार्स ने किया काम
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने अहम किरदार निभाया है. साउथ सिनेमा के चहेते स्टार नागा चैतन्य का इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है.
08:40 PM IST