Jawan Prevue Out: पाप पुण्य के बीच में किस तरफ खड़ा है जवान, टीजर प्रीव्यू में अलग-अलग अंदाज में दिखे शाहरुख खान
Jawan Prevue Out: फिल्म में इन दोनों कलाकारों का अवतार अलग ही नजर आ रहा है. (Shahrukh Khan Film Jawan Prevue Released) यहां जानिए मैं शाहरुख खान ने क्यों कहा- पुण्य हूँ या पाप हूँ?... मैं भी आप हूँ...
Jawan Prevue Out: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म Jawan का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार बॉलीवुड स्टारर Shahrukh Khan और Deepika Padukone के फिल्म का प्रीव्यू आउट हो गया है. फिल्म में इन दोनों कलाकारों का अवतार अलग ही नजर आ रहा है. (Shahrukh Khan Film Jawan Prevue Released) इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस प्रीव्यू को Red Chillies Entertainment के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Prevue में नजर आया Shahrukh का अलग-अलग अंदाज
प्रीव्यू के बैकग्राउंड में आ रही आवाज को तो आप पहचान ही गए होंगे. ये बॉलीवुड के किंग खान की आवाज है, जिसमें वो बोल रहे हैं "मैं कौन हूं, कौन नहीं. पता नहीं. मां को किया वादा, मैं अधूरा इरादा हूं, मैं अच्छा हूं, बुरा हूं. पुण्य हूं या पाप हूं. ये खुद से पूछना. क्योंकि मैं भी आप हूं...इस प्रीव्यू में शाहरुख के कई सारे अवतार नजर आ रहे हैं. जहां किसी फाइटिंग सीन्स में वो नकाब पहने नजर आए, तो किसी में गंजे नजर आए. वहीं कुछ सीन्स ऐसे हैं जहां उन्होंने चेहरे पर पट्टी बांधी हुई है. वहीं दीपिका पादुकोण फाइट करती नजर आ रही हैं. फिल्म को शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने प्रोड्यूज किया है.
कौन-कौन है फिल्म में शामिल (Jawan Film Star Cast)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फिल्म जवान में लीड रोल में नजर आ रहे हैं शाहरुख खा, दीपिका पादुकोण, नयनथारा, विजय सेतुपति, सानया मल्होत्रा, विजय, प्रियामानी और योगी बाबू है. ये फिल्म रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज होगी. Prevue में साफ नजर आ रहा है कि इस बार फिल्म में काफी कुछ देखने को मिल सकता है.
सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी Jawan Film
Jawan Film को सिनेमाघरों में 7 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाएगा. हमेशा की तरह हर फिल्म को OTT पर सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ही रिलीज किया जाता है. इस फिल्म को भी तभी किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म 'पठान' (Pathan) को भी फेल कर सकती है. इस बार कई दक्षिण भारत के स्टार्स को फिल्म में जगह दी गई है. ऐसे में फिल्म को साउथ से भी काफी सपोर्ट मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:58 AM IST