Guns and Gulaabs का टीजर हुआ रिलीज, मुख्य भूमिका में होंगे Raj kumar Rao, दिखा नया अवतार
नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए एक और मजेदार वेब सीरीज लेकर आ रहा है. नाम है ‘गन्स एंड गुलाब’. ये एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे राज और डीके निर्देशित कर रहे है. यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया पर आधारित है. सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
Guns and Gulaabs: नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए एक और मजेदार वेब सीरीज लेकर आ रहा है. नाम है ‘गन्स एंड गुलाब’. ये एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे राज और डीके निर्देशित कर रहे है. यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया पर आधारित है. सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=D365RUy_JRI
'गन्स एंड गुलाब' का नया वीडियो जारी
'गन्स एंड गुलाब का नया वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया. वीडियो की शुरुआत में रेट्रो संगीत से सु्नाई देता है, जिसमें गुलाब की पृष्ठभूमि के साथ कोल्ड-ड्रिंक की टूटी हुई बोतल दिखाई देती है. वहीं राजकुमार राव की झलक की बात करें तो उन्हें एक नए अवतार में दिखाया गया है, जिसमें एक अनोखा हेयर स्टाइल और हाथ में बंदूक है. इसके अलावा टीजर में एक पत्थर चिन्ह है जिस पर लिखा है 'गुलाबगंज 6 किमी'.
1970 का हेयरस्टाइल दिखेगा
TRENDING NOW
एक्टर गुलशन दुलकर 1970 के दशक के हेयर स्टाइल और कपड़ों के साथ दिखाई देगे. दुलकर भी इस फिल्म में लीड रोल में होंगे. वीडियो में दुलकर का लुक बेहद शानदार लग रहा है वहीं दुलकर को एक शख्स को डराते हुए दिखाया जा रहा है.
कब लॉन्च होगा ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसमें श्रेया धनवंतरी और पूजा ए गोर दिखाई देंगे. राज और डीके को उनके बेहतरीन निर्देशक के लिए जाना जाता है. उन्होंने थ्रिलर सीरीज 'द फैमिली मैन' और 'फर्जी' में एक साथ काम किया है. इस फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट पहले ही की जा चुकी थी. यह फिल्म 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.
गुलाबगंज शहर पर आधारित है फिल्म
गन्स एंड गुलाब की पूरी कहानी गुलाबगंज शहर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. जहां ड्रग डील से लेकर हर दिन कुछ-ना-कुछ फसाद होते ही रहते हैं. सीरीज कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा और थ्रिल का गजब जोड़ होने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:21 PM IST