Gadar 2 Trailer: बेटे जीते को वापस लाने पाकिस्तान जाएगा तारा सिंह, रिलीज हुआ गदर 2 का ट्रेलर
Gadar 2 Trailer Released: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर.
Gadar 2 Trailer Released: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी के साथ तार सिंह की पर्दे पर 22 साल बाद वापसी हुई है. फिल्म के ट्रेलर में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, सकीना के रोल में अमीषा पटेल कमबैक कर रही हैं. गदर 2 फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. गदर 2 के फिल्म के पहले पार्ट के डायरेक्टर अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
Gadar 2 Trailer: 24 साल आगे बढ़ी फिल्म की कहानी
तीन मिनट दो सेकंड के ट्रेलर के मुताबिक गदर 2 की कहानी पहले पार्ट से 24 साल आगे बढ़ चुकी है. साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. तारा सिंह और सकीना का बेटा चरणजीत सिंह उर्फ जीते भी बड़ा हो गया है. वह पाकिस्तान आर्मी की चंगुल में फंस गया है. ऐसे में तारा सिंह इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान से लोहा लेगा. गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा जीते का किरदार निभा रहे हैं.
Gadar 2 Trailer out today.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 26, 2023
Ho jaao taiyaar, kyun ki khatam hone ko hai #Gadar2Trailer ke liye aapka intezaar. 🔥#Gadar2 aa rahi hai bade parde par 🔥 lagane iss Independence Day! 🇮🇳
Cinemas mein 11th August se 🎞️@Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma… pic.twitter.com/vrwscE7yAh
Gadar 2 Trailer: फिल्म में दमदार डायलॉग्स
गदर 2 के ट्रेलर में तारा सिंह एक बार फिर दमदार डायलॉग्स बोलते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा गदर 2 के ट्रेलर से फैंस को फिल्म में एक्शन की फुल गारंटी मिल रही है. साथ ही ट्रेलर हिंट दे रहा है कि जीते भारतीय खुफिया जासूस बनकर पाकिस्तान गया है, जिसे वहां पाक आर्मी ने पकड़ लिया है. फिल्म में उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस सिम्रत कौर है. ऐसे में फैंस को तारा सिंह और सकीना के अलावा जीते की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 से क्लैश करेगी. इससे पहले साल 2001 में गदर का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, तब इसकी टक्कर आमिर खान की ऑस्कर नोमिनेटेड फिल्म लगान से हुई थी. हालांकि, तब भी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ऐसे में दर्शक और बॉक्स ऑफिस को फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
07:59 PM IST