Box Office: Pathaan के बाद दूसरे सबसे बड़ी ओपनिंग देने को तैयार Gadar 2, एडवांस बुकिंग में बिके हजारों टिकट्स
Gadar 2 Box Office Prediction, Advance Booking: सनी देओल की फिल्म गदर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. जानिए पहले दिन कितना हो सकता है कलेक्शन.
Gadar 2 Box Office Prediction, Advance Booking: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को OMG 2 और गदर 2 रिलीज होने वाली है. गदर 2 के जरिए 22 साल बाद सनी देओल बतौर तारा सिंह वापसी कर रहे हैं. ट्रेलर को जहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, अब एडवांस बुकिंग में भी फैंस हाथों हाथ टिकट्स खरीद रहे हैं. ऐसे में सनी देओल की ये फिल्म पठान के बाद साल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग देने को तैयार है.
Gadar 2 Box Office Prediction, Advance Booking: पांच दिन में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक गदर 2 पहले दिन 20 से 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. यदि फिल्म 30 करोड़ रुपए की भी कमाई करती है तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए. पठान के बाद मास बेल्ट में ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग होगी. यदि फिल्म का कंटेंट दर्शकों को भा गया तो पांच दिन के लंबे वीकेंड में गदर 2 आराम से 100 करोड़ रुपए का भी कलेक्शन कर सकती है. रिलीज से पहले ही फिल्म का हिट होना लगभग तय है.
#Gadar2 will take the BIGGEST OPENING in Mass Belts this year after #Pathaan
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 3, 2023
All set to open in the vicinity of ₹ 20-25 cr & even 30 cr cannot be ruled out.
If the content click with its target audience then Gadar 2 will easily rake ₹ 100 cr on its extended 5 days weekend.… pic.twitter.com/LeCJcezgtm
Gadar 2 Box Office Prediction, Advance Booking: नेशनल चेन्स में हो रही है बंपर एडवांस बुकिंग
गदर 2 की एडवांस बुकिंग दो अगस्त से शुरू हो गई है. ट्रेड एनाविस्ट के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार चल रही है. बड़े शहर के मल्टीप्लेक्स में फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में गुरुवार 10 बजे तक फिल्म के 17,200 टिकट्स बुक हो गए हैं. वहीं, मूवी मैक्स, मूवी टाइम और मिराज जैसी चेन्स में 25 हजार टिकट्स की बिक्री हो गई है. एडवांस बुकिंग में गदर 2 रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, तू झूठी, मैं मक्कार से अच्छा ट्रेंड कर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 में सनी देओल तारा सिंह, अमीषा पटेल सकीना और उत्कर्ष शर्मा जीते के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर के मुताबिक तारा सिंह और सकीना के बेटे को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है. ऐसे में तारा सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए लाहौर जाएंगे. गदर 2 को फिल्म के पहले पार्ट के डायरेक्टर अनिल सिंह ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
10:44 AM IST