Box Office: Ek Villain Returns ने दो दिन में कमा लिए इतने करोड़, विक्रांत रोणा ने भी पकड़ी रफ्तार
Ek Villain Returns Box Office Collection: एक विलेन रिर्टन्स (Ek Villain Returns) 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में ठीक-ठाक कारोबार किया है.
शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Ek Villain Returns Box Office Collection: जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) इन दिनों सुर्खियों में है. शुक्रवार 29 जुलाई को रिलीज की गई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी संख्या थिएटर्स में पहुंच रही है.
एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. दूसरी तरफ कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रम रोणा' भी दर्शकों को अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है. विक्रम रोणा एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसकी तारीफ जमकर की जा रही है. इन दोनों ही फिल्मों के बीच इस पूरे हफ्ते जोरदार टक्कर देखने को मिलती रहेगी.
#EkVillainReturns collects in similar range on Day 2... Marginal increase at national chains, but down in mass pockets... All eyes on Day 3... Fri 7.05 cr, Sat 7.47 cr. Total: ₹ 14.52 cr. #India biz. pic.twitter.com/eX8jclhsPJ
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2022
शुरुआती दो दिनों में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर फिल्म को लेकर एक जानकारी शेयर की है. तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार को फिल्म ने 7 करोड़ 47 लाख रुपये की कमाई की है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ पांच लाख जोड़े थे. इस तरह दो दिनों में एक विलेन रिटर्न्स ने कुल 14 करोड़ 52 लाख की कमाई कर ली है. रविवार को फिल्म का कलेक्शन 21 करोड़ से पार जाने की उम्मीद की जा रही है.
किच्चा सुदीप की फिल्म का कमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल है. किच्चा सुदीप की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. पहले दिन ही 26.49 करोड़ रुपये की कमाई कर फिल्म ने सभी को हैरान किया. इतना ही नहीं यह फिल्म किच्चा सुदीप की हाईएस्ट ओपनर फिल्म भी साबित हुई. दूसरे दिन फिल्म ने 11.71 करोड़ की कमाई की. जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ के करीब बताई जा रही है.
01:31 PM IST