Dangal Actress Death: 'दंगल गर्ल' सुहानी भटनागर का निधन, एक्सीडेंट के बाद हुई थी ये बीमारी
Dangal Actress Death: फिल्म दंगल में छोटी बबीता कुमारी फोगाट का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. 19 साल की सुहानी भटनागर पिछले काफी वक्त से बीमारी से जूझ रही थीं.
Dangal Actress Death: साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है. 19 साल की सुहानी का लंबे वक्त से ट्रीटमेंट चल रहा था. एक एक्सीडेंट में वह बुरी तरह से घायल हो गई. इसके बाद वह एम्स दिल्ली में भर्ती की गई थी. वहीं, दवाइयों के कारण उनके शरीर में रिएक्शन हो गया. इसके बाद ट्रीटमेंट के दौरान एक्ट्रेस की मौत हो गई.
Dangal Actress Death: दवा के रिएक्शन से हुई थी बीमारी, फरीदाबाद में होगा अंतिम संस्कार
न्यूज एजेंसी IANS ने मीडिया में चल रही खबरों के हवाले से कहा कि, दवा के रिएक्शन के चलते सुहानी बीमारी से जूझ रही थी. उनका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा था. वह अपनी बॉडी में फ्लूइड बनने का इलाज करा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में होगा. सुहानी मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है.
Dangal Actress Death: ब्लॉकबस्टर रही थी दंगल, 387 करोड़ रुपए का किया था कलेक्शन
सुहानी के निधन पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया 'सुहानी के निधन की खबर से हम बेहद दुखी हैं. उनकी मां पूजा जी और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. सुहानी बेहद टैलेंटेड लड़की थीं, हमेशा टीम प्लेयर बनकर काम करती थीं.उनके बिना दंगल अधूरी रहती. सुहानी, आप हमेशा स्टार रहेंगीं.' दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2016 में रिलीज हुई दंगल में सुहानी भटनागर ने जहां छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. वहीं, जायरा वसीम ने छोटी गीता कुमारी फोगाट का किरदार निभाया था. फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार, फातिमा सना शेख ने गीता कुमारी फोगाट और सान्या मल्होत्रा ने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था.
05:22 PM IST