Crew Day 2 Box Office Collection: दर्शकों को काफी पसंद आ रही एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
Crew Day 2 Collection: एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है.
Crew Day 2 Box Office Collection: दर्शकों को काफी पसंद आ रही एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
Crew Day 2 Box Office Collection: दर्शकों को काफी पसंद आ रही एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन
Crew Day 1 Collection: एयरहोस्टेज की जिंदगी पर बनी फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी कमाई की है. तब्बू, करीना और कृति सेनन की एक्टिंग धमाल मचा रही है. इस फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. तो चलिए जानते हैं पहले दिन इस फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.
ये रहा फिल्म के पहले दिन की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 10.87 करोड़ की कमाई की है. गुड फ्राइडे के मौके पर फिल्म ने 10.28 करोड़ की कमाई की थी. तो बात दो दिन की कमाई की करें तो इस फिल्म ने अब तक 21.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस फिल्म का बजट लगभग 40 से 50 करोड़ का बताया जा रहा है.
EXCELLENT HOLD… #Crew strengthens its position on Day 2 [Sat], after an impressive start on Day 1 [#GoodFriday holiday]… Urban centres are super-strong, while mass pockets are good / decent.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2024
Fri 10.28 cr, Sat 10.87 cr. Total: ₹ 21.15 cr. #India biz. #Boxoffice
The 2-day… pic.twitter.com/riibt9FiMr
क्या है क्रू फिल्म की कहानी?
क्रू फिल्म की कहानी तीन एयरहोस्टेस की कहानी है. तीनों एयरहोस्टेस एक ऐसी एयरलाइन कंपनी में काम करती हैं जो दिवालिया होने वाला है, उन्हें समय पर सैलरी भी नहीं मिलती है. वे तीनों अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना भी कर रही हैं, लेकिन एक मोड़ पर आकर तीनों फंस जाती है. इसके बाद वे कैसे इस परेशानी से निकलती हैं, इस पर ही फिल्म का कहानी है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, इसलिए फिल्म में एयरलाइंस बिजनेस में आने वाली परेशानियों को हंसी मजाक के तौर पर दिखाया गया है.
1400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन, कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार हैं. यह फिल्म 75 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई है. फिल्म को 1100 से ज्यादा लोकेशन और 1400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है.
12:44 PM IST