Box Office का 'सुपर संडे'- 100 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, तोड़ डाले कमाई के सारे रिकॉर्ड
Box Office Collection: बॉलीवुड के लिए शुक्रवार से लेकर रविवार तक का वीकेंड ऐतिहासिक रहा है. 100 साल में पहली बार वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन हुआ है. जानिए कितनी हुई गदर 2, OMG 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कमाई.
Box Office Collection: फिल्म इंडस्ट्री के लिए शुक्रवार से रविवार का वीकेंड ऐतिहासिक रहा है. पिछले 100 साल में पहली बार एक दिन में बॉक्स ऑफिस पर 390 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्में- गदर 2, OMG 2, रजनीकांत की जेलर और भोला शंकर रिलीज हुई है. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी जमी हुई है. प्रोड्यूसर्स गिल्ड और इंडिया ने बयान जारी किया है.
Box Office Collection: ऐतिहासिक वीकेंड, तीन दिन में 390 करोड़ रुपए की कमाई
प्रोड्यूसर्स गिल्ड के बयान के मुताबिक 11 से 13 अगस्त का वीकेंड ऐतिहासिक रहा है. इस दौरान कुल 2.10 करोड़ रुपए से अधिक फुटफॉल रिकॉर्ड किया गया है. इस वीकेंड ऑल इंडिया थिएटर्स पर 390 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस हुआ है. वहीं, महामारी के बाद ये सबसे बड़ा वीकेंड भी साबित हुआ है. सुबह के शोज के सारे टिकट बिक रहे हैं. आपको बता दें कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस है. ऐसे में फिल्मों की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है.
BIGGGEST NEWS…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2023
⭐️ #Jailer
⭐️ #Gadar2
⭐️ #OMG2
⭐️ #BholaaShankar
🔥 COMBINED Gross BO of ₹ 390 cr+
🔥 COMBINED Footfalls of 2.10 cr+
🔥 ALL-TIME Theatrical Gross #BO record in 100+ year history
Note: 11 - 13 Aug 2023 weekend
Multiplex Association of India and Producers Guild… pic.twitter.com/kofNvtXNpc
Box Office Collection: गदर 2 ने एक दिन में जड़ी हाफ सेंचुरी
गदर 2 के लिए रविवार सबसे बड़ा दिन साबित हुआ है. फिल्म ने रविवार को 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले गदर 2 ने शुक्रवार को 40.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 43.08 करोड़ रुपए और रविवार को 51.70 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म का कुल कलेक्शन 134.88 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक यदि फिल्म ओह माय गॉड 2 के साथ क्लैश नहीं हुई होती तो वीकेंड कलेक्शन 30 करोड़ रुपए और अधिक होता.
TARA SINGH SMASHES THE #BO WITH HIS SLEDGE HAMMER… #Gadar2 creates #Gadar at the #BO… The GLORIOUS opening weekend proves, yet again, that *well-made* desi entertainers will never go out of fashion… All eyes on #IndependenceDay: Picture abhi baaki hain… Fri 40.10 cr, Sat… pic.twitter.com/hfDmrv0rPo
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 14, 2023
Box Office Collection: OMG 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 की कमाई में तीसरे दिन जबरदस्त उछाल आया है. रविवार को फिल्म ने 17.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 43.11 करोड़ रुपए हो गई है. शुक्रवार को फिल्म ने 10.26 करोड़ रुपए, शनिवार को 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के बीच पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर जमी करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भी रविवार को चार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. फिल्म की कुल कमाई 130.83 करोड़ रुपए हो गई है.
12:31 PM IST