Bheed Box Office Collection: सिनेमाघरों में 'भीड़' लाने में कामायाब नहीं रहे अनुभव! दूसरे दिन भी लाखों में सिमटा कलेक्शन
Bheed Box Office Collection: कोरोना महामारी की दुश्वारियों को लेकर बनी फिल्म 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती हुई नजर आ रही है. फिल्म ने पहले दो दिन में केवल 66 लाख रुपये का कलेक्शन किया.
Bheed Box Office Collection: कोरोना महामारी की मुसीबत भारत समेत पूरी दुनिया के ऊपर अचानक से आ गई थी, जिसके बाद सभी ने इसका दंश झेला. कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरी दुनिया ने एक बहुत सख्त लॉकडाउन को सहा, जहां आम आदमी की रोजी-रोटी से जुड़े सभी साधन बंद हो गए थे. ऐसे में भारत में इस महामारी के दुश्वारियों को दिखाने के लिए एक फिल्म रिलीज हुई है- भीड़. मुल्क और आर्टिकल 15 बना चुके अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने इसे डायरेक्ट किया है. मंझे हुए सितारों की एक लंबी लिस्ट और बहुत ही संवेदनशील मुद्दे को लेकर बनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही थी, लेकिन फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उसे दिखाने में कामयाब नहीं रही है. फिल्म के पहले दो दिन के कलेक्शन को मिला दें तो भी यह करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती है.
कितना हुआ कलेक्शन (Bheed Box Office Collection)
फिल्म ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि 'भीड़' ने अपने रिलीज के दिन देशभर के बड़े थियेटर चेन में करीब 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने शनिवार को PVR में 19 लाख रुपये, INOX में 11 लाख रुपये और Cinepolis में 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया.
#Bheed at national chains… Week 1 - Saturday…#PVR: 19 lacs#INOX: 11 lacs#Cinepolis: 7 lacs
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 26, 2023
⭐️ Total: ₹ 37 lacs#JohnWick4 at national chains… Week 1 - Saturday…#PVR: 2.88 cr#INOX: 1.67 cr#Cinepolis: 1.10 cr
⭐️ Total: ₹ 5.65 cr pic.twitter.com/eOINegeHlR
नहीं मिली अच्छी ओपनिंग
TRENDING NOW
अनुभव सिन्हा की भीड़ (Bheed Box Office Collection) रिलीज के पहले से ही काफी चर्चा में रही है, बावजूद इसके सिनेमाघरों में यह एक अच्छी ओपनिंग नहीं लेकर आ सकी. फिल्म ने शुक्रवार को करीब 29 लाख रुपये की ओपनिंग दी थी. भीड़ ने PVR में 15 लाख रुपये, INOX में 8 लाख रुपये और Cinepolis में 6 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.
लंबी है फिल्म की स्टार कास्ट
भीड़ में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, पंकज कपूर जैसे सितारों की लंबी फेरहिस्त है. फिल्म उस समय की कहानी कहती है, जहां कोरोना लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिक अपने घर जाने की जद्दोजहद में थे और बीमारी से जूझते हुए खाने की दिक्कतों का भी सामना कर रहे थे.
जॉन विक 4 ने दिखाया दम
तरण आदर्श ने बताया कि हॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म सीरीज जॉन विक 4 (John Wick 4) ने भारत में अच्छा कलेक्शन दिखाया है. फिल्म ने शुक्रवार को 3.65 करोड़ रुपये और शनिवार को 5.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:08 PM IST