Box Office: बंपर कमाई के साथ Article 370 ने खोला खाता, 99 रुपए के टिकट का मिला जबरदस्त फायदा
Article 370 Box Office Collection, Day 1: पॉलिटिकल ड्रामा आर्टिकल 370 ने पहले दिन सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया है. फिल्म को नेशनल सिनेमा डे का जबरदस्त फायदा मिला है. जानिए कितना हुआ कलेक्शन.
Article 370 Box Office Collection, Day 1: पॉलिटिकल ड्रामा आर्टिकल 370 शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से काफी ज्यादा कमाई की है. वहीं, सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है. नेशनल सिनेमा डे के कारण 99 रुपए के टिकट का फायदा भी फिल्म को मिला है. वहीं, सिनेमा प्रेमियों की भी पहली पसंद आर्टिकल 370 रही है. आपको बता दें कि नेशनल सिनेमा चेन ने सामान्य सीट की कीमत 99 रुपए, ‘रिक्लाइनर सीट’ के लिए टिकट की कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी है.
Article 370 Box Office Collection, Day 1: पहले दिन 6.12 करोड़ रुपए की कमाई, 99 रुपए के टिकट का मिला फायदा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'आर्टिकल 370 ने सभी अनुमानों और गणनाओं को बड़े मार्जिन के साथ गलत साबित कर दिया है. फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को 99 रुपए के टिकट का फायदा मिला है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक अब देखना होगा कि आर्टिकल 370 शनिवार और रविवार को कैसे परफॉर्म करती है, जब एक फिर टिकट असल दरों में मिलेंगे. जनता का फीडबैक पॉजीटिव है, जो फिल्म के लिए सबसे सकारात्मक बात है.'
#Article370 proves *all* calculations and estimations wrong by a wide margin… Packs an EXCELLENT TOTAL on Day 1, benefitting, to an extent, due to the discounted ticket rates [₹ 99/-] on #CinemaLoversDay… Fri ₹ 6.12 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2024
Will be interesting to see how… pic.twitter.com/8v9eTF7SVM
Article 370 Box Office Collection, Day 1: एडवांस बुकिंग में नेशनल चेन्स में बिके थे 1.19 लाख टिकट्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गुरुवार रात 11.30 बजे तक नेशनल चेन्स में शुक्रवार के शो के लिए आर्टिकल 370 के 1 लाख 19 हजार टिकट्स बिके थे. क्रैक के 53 हजार टिकट्स और तेरी बातों में उलझा जिया के 58 हजार टिकट्स बिके थे. आर्टिकल 370 को एडवांस बुकिंग में काफी ज्यादा फायदा मिला है. आर्टिकल 370 में यामी गौतम लीड रोल में हैं. वहीं, अरुण गोविल फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. प्रियमणि भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
IMPORTANT DEVELOPMENT… ‘ARTICLE 370’, ‘CRAKK’, ‘TBMAUJ’ SELL 2.30 LAC TICKETS AT *NATIONAL CHAINS* ON CINEMA LOVERS DAY… Yes, you read it right… The *affordable ticket pricing* on #CinemaLoversDay - ₹ 99 - has worked magic… The *advance* ticket sales have been phenomenal…… pic.twitter.com/h2yy8qCi31
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2024
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
नेशनल सिनेमा डे के दिन रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक ने 4.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने तीसरे शुक्रवार 2.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कुल कमाई 68.5 करोड़ रुपए हो गई है.
01:11 PM IST