Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार एनिमल, ओपनिंग डे में हो सकती बंपर कमाई
Animal, Sam Bahadur Box Office Prediction: 1 दिसंबर 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्म के ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जानिए पहले दिन कितनी हो सकती है दोनों फिल्म की कमाई.
Animal, Sam Bahadur Box Office Prediction: एक दिसंबर 2023 को सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर और रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज होने जा रही है. एनिमल फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.वहीं, ट्रेलर में सैम मानेकशॉ के किरदार में विक्की कौशल काफी दमदार नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस बड़े क्लैश पर फिल्म इंडस्ट्री का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. सैम बहादुर जहां एक बायोपिक है. वहीं, दूसरी तरफ एनिमल एक्शन से भरपूर है. जानिए पहले दिन दोनों फिल्में कितना कलेक्शन कर सकती है.
Animal Box Office Prediction: 30 करोड़ रुपए से 40 करोड़ रुपए का कर सकती है कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक एनिमल फिल्म पहले दिन न्यूनतम 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी. फिल्म के ट्रेलर के रिस्पॉन्स के बाद फिल्म की पहले दिन की कमाई 40 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है. कबीर सिंह के बाद संदीप वांगा रेड्डी युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं. एनिमल यूथ मार्केट में एक नया प्रोडक्ट है. फिल्म के टीजर ने काफी ज्यादा प्रभाव छोड़ा. रणबीर सिंह को इस अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया है. युवा ऑडियंस इस फिल्म को बड़ी संख्या में देखेगी.
Sam Bahadur Box Office Prediction: माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगी सैम बहादुर की कमाई
सुमित कादेल के मुताबिक सैम बहादुर की कमाई माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगी. एनिमल यदि 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन करती है तो सैम बहादुर 6 करोड़ रुपए से 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. सैम मानेकशॉ एक लेजेंड थे. लेकिन, यदि आप तुलना कर रहे हैं तो सैम बहादुर और एनिमल के बीच ऐसी तुलना नहीं हो सकती है. सैम बहादुर की ओपनिंग एनिमल के मुकाबले भले ही कम रहेगी लेकिन, यदि माउथ पब्लिसिटी अच्छी रही तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर बिजनेस कर सकती है.
TRENDING NOW
एनिमल फिल्म की रिलीज कई बार टली है. पहले ये फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी. जवान और सलार से क्लैश के बाद इसे टाल दिया गया था. हालांकि, दोनों फिल्मों के पास बॉक्स ऑफिस पर कुल 22 दिन है. फिल्म का कंटेंट बेहतर हुआ तो दोनों ही फिल्में अच्छा कलेक्शन कर सकती है. दिसंबर के महीने में सैम बहादुर और एनिमल के बाद 22 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है.
07:06 PM IST