Adipurush Box Office: आदिपुरुष की कमाई पर नहीं पड़ा विवादों का असर, 3 दिन में ही तोड़े कलेक्शन के ये बड़े रिकॉर्ड
Adipurush Box Office Collection Day 3: आदिपुरुष ने पहले वीकेंड में केवल हिंदी भाषा में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
Adipurush Box Office Collection Day 3: रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष ने पहले वीकेंड में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आगे साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म शाहरुख खान की पठान (Pathaan) को भी पीछे छोड़ दिया है. रिलीज के बाद से ही अपने डॉयलॉग्स को लेकर विवादों में रही आदिपुरुष के कलेक्शन (Adipurush Box Office Collection) पर भी इसका असर नहीं पड़ रहा है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में सिर्फ हिंदी भाषा में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए Adipurush से विवादित डॉयलॉग्स को हटा लेने का फैसला किया है.
आदिपुरुष ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि आदिपुरुष ने रविवार को हिंदी भाषा में 38.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने इससे पहले शुक्रवार को 37.25 करोड़ रुपये और शनिवार को 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह से Adipurush ने पहले वीकेंड में 113.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
#Adipurush ( Hindi ) goes from strength to strength holding its ground and collecting *₹ 38.25 CR.* on day 3 *in Hindi*, has one of the best non holiday weekend.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 19, 2023
*Day 1 - ₹ 37.25 CR.*
*Day 2 - ₹ 38 CR.*
*Day 3 - ₹ 38.25 CR.*
*Total - ₹ 113.50 CR nett #Prabhas pic.twitter.com/IJ1LzdaOgm
आदिपुरुष ने किया ₹340 करोड़ से अधिक का कलेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो, आदिपुरुष ने शुक्रवार को 140 करोड़ रुपये, शनिवार को 100 करोड़ रुपये और रविवार को भी 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इस तरह से फिल्म ने पहले 3 दिन में 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
आदिपुरुष से पिछड़ी पठान
अगर, शाहरुख खान की फिल्म पठान की बात करें, तो Pathaan ने अपने रिलीज के पहले 3 दिन में करीब 313 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. लेकिन प्रभाष की आदिपुरुष ने अपने रिलीज के पहले 3 दिन में ही करीब 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके पठान को कहीं पीछे छोड़ दिया है.
बदले जाएंगे आदिपुरुष के डॉयलॉग्स
आदिपुरुष (Adipurush Controversy) फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को लेकर दर्शकों ने काफी तीखी आलोचना की है. इन विवादों के बाद फिल्म के मेकर्स बैकफुट पर आते हुए अपनी भूल सुधार का वादा किया है. Adipurush के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:26 PM IST