Gadar 2 के बाद अब 'लाहौर 1947' में सनी देओल लगाएंगे दहाड़, आमिर खान ने किया एलान, राजकुमार संतोषी होंगे डायरेक्टर
फिल्म 'लाहौर 1947' प्रोजेक्ट के लिए अभिनेता आमिर खान और सनी देओल से हाथ मिलाया है. आपको बता दें कि, इस बार आमिर फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म 'लाहौर 1947' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जाएगी.
आमिर खान और सनी देओल ने पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है.
आमिर खान और सनी देओल ने पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है.
निर्देशक राजकुमार संतोषी ने अपने फिल्म 'लाहौर 1947' प्रोजेक्ट के लिए अभिनेता आमिर खान और सनी देओल से हाथ मिलाया है. इसकी जानकारी आमिर खान के प्रोडक्शन के हवाले से मिली है. आपको बता दें कि, इस बार आमिर फिल्म में एक्टिंग नहीं बल्कि इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं. फिल्म 'लाहौर 1947' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट में आमिर खान के साथ सनी देओल, राजकुमार संतोषी भी साथ काम कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस की 17वीं फिल्म होगी.
आमिर प्रोडक्शन ने दी जानकारी
आमिर खान के प्रोडक्शन के हवाले से सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि राज कुमार संतोषी द्वारा निर्देशित सनी देओल अभिनीत फिल्म 'लाहौर 1947' की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित और खुश हैं. हम बेहद प्रतिभाशाली सनी और मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक राज संतोषी के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं. हमने जो यात्रा शुरू की है वह सबसे समृद्ध होने का वादा करती है. हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं.
लीड रोल में कौन
आमिर इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत कर रहे हैं, जबकि राजकुमार संतोषी इस परियोजना का निर्देशन करेंगे. फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर सनी देओल लीड रोल में होंगे. राजकुमार संतोषी और सनी देओल इससे पहले "घायल," "दामिनी," और "घातक" के रूप में बॉक्स ऑफिस पर तीन हिट फिल्में दे चुके हैं. सनी और राजकुमार संतोषी की बॉन्डिंग बेहद खास है. वहीं 'अंदाज अपना अपना' के बाद आमिर खान और राजकुमार संतोषी 'लाहौर, 1947' में साथ नजर आएंगे.
आमिर-सनी थे तगड़े कॉम्पिटीटर थे, अब हाथ मिलाया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आमिर खान और सनी देओल का साथ आना इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि एक वक्त पर दोनों के बीच मुकाबला चलता था. ये क्लैश 1990 में हुआ था. जब आमिर खान की दिल और सनी देओल की घायल एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं. फिर 1996 में राजा हिंदुस्तानी वर्सेज घातक के बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे एपिक बॉक्स ऑफिस टकराव हुआ जब लगान उसी दिन गदर के साथ रिलीज़ हुई. और अब पहली बार दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर हाथ मिलाया है.
बीते दिनों जहां एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्म 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया वहीं एक्टर आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:22 PM IST