Elon Musk बन गए "Chief Twit", डील क्लोज करने के लिए सिंक लेकर पहुंचे Twitter HQ, बस शुक्रवार तक का है वक्त
Twitter के साथ डील क्लोजिंग के पहले मस्क पहले ही बुधवार को ट्विटर के हेडक्वार्टर पहुंचे, और पहुंचे भी तो कैसे पहुंचे? पोर्शलीन से बने सिंक के साथ. मस्क ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो हाथ में सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर में एंट्री कर रहे हैं.
(Image Source: elonmusk/Twitter)
(Image Source: elonmusk/Twitter)
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk के पास Twitter के साथ अपनी 44 बिलियन डॉलर की डील को क्लोज करने के लिए बस शुक्रवार तक का वक्त है. यानी मुश्किल से 2 दिन. अगर वो यह डील क्लोज नहीं करते हैं, तो ट्विटर उन्हें खींचकर कोर्ट ले जाएगा. उन्हें फिर इसके लिए ट्रायल से गुजरना होगा. हालांकि, डील क्लोजिंग के पहले मस्क बुधवार को ट्विटर के हेडक्वार्टर पहुंचे, और पहुंचे भी तो कैसे? पोर्शलीन से बने सिंक के साथ. मस्क ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो हाथ में सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वार्टर में एंट्री कर रहे हैं.
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- "Entering Twitter HQ- let that sink in!" इसे 'Pun of The Week' से कुछ कम नहीं कहा जा सकता. इसके साथ उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि वो ट्विटर ऑफिस में बहुत कूल लोगों के साथ मिलने वाले हैं.
Meeting a lot of cool people at Twitter today!
— Elon Musk (@elonmusk) October 26, 2022
इतना ही नहीं, मस्क ने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया है. अब वो "Chief Twit" बन गए हैं. उन्होंने अपनी लोकेशन भी सैन फ्रांसिस्को डाली है, जहां ट्विटर का ऑफिस है. इसके पहले उन्होंने 'Burnt Hair' नाम से अपना एक परफ्यूम लॉन्च किया था, उस वक्त अपने प्रोफाइल के मुताबिक वो "परफ्यूम सेल्समैन" थे.
44 बिलियन डॉलर की डील पर महीनों से हो रही है खींचातानी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मस्क ट्विटर ऑफिस पहुंचे हैं, ये इस बात की गारंटी नहीं कही जा सकती है कि ट्विटर मस्क के बीच डील हो जाएगी. अगर फ्राइडे की डेडलाइन तक डील क्लोज नहीं होती है तो फिर यह केस ट्रायल के लिए जाएगा.
अक्टूबर की शुरुआत में डेलावेयर चांसरी कोर्ट ने आदेश पास किया था कि मस्क को यह डील 28 अक्टूबर तक फाइनल करनी होगी. मस्क की ओर से ट्विटर को खरीदने की बात सबसे पहले मार्च में सामने आई थी. ट्विटर ने ही इसकी जानकारी दी थी. अप्रैल में उन्होंने खुद को कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बताया था और कहा था कि उनके पास अब ट्विटर में 9 पर्सेंट हिस्सेदारी है.
मस्क ने पहले ट्विटर को खरीदने के लिए डील पर साइन किए थे, लेकिन फिर जुलाई में "स्पैम बॉट्स" और शेयर प्राइस को लेकर वो पीछे हट गए थे. इसपर ट्विटर ने मस्क पर केस कर दिया था. जिसके बाद मस्क ने फिर ट्विटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई.
11:47 AM IST