अंडमान-निकोबार घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ध्यान से समझ लें ये 4 बातें...वरना पड़ सकते हैं लेने के देने
अगर आप अंडमान-निकोबार घूमना चाहते हैं तो शौक से जाएं, लेकिन वहां जाकर ऐसी कोई गलती न कीजिएगा जिससे आपको जेल की हवा खानी पड़े. जाने से पहले जान लीजिए उन गलतियों के बारे में जो आपके लिए मुश्किल बढ़ा सकती हैं.
Imagr Source- andamantourism.gov.in
Imagr Source- andamantourism.gov.in
अंडमान-निकोबार एक ऐसी जगह है जहां जाने की ख्वाहिश तमाम लोग रखते हैं. ये द्वीपसमूह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिन्द महासागर में है. अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और पहाड़ों की बजाय इस बार समुद्र तट का मजा लेना चाहते हैं तो अंडमान-निकोबार आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. यहां पर आप बीच के अलावा बनाना राइड, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग, स्पीड बोट राइड, रो बोट पैडलिंग जैसी तमाम एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं. साथ ही सेल्युलर जेल, वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान वगैरह देख सकते हैं. लेकिन अंडमान-निकोबार में घूमते समय कुछ गलतियां भूलकर भी मत कीजिएगा, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. जाने से पहले एक बार जान लें इसके बारे में.
आदिवासियों को न छेड़ें
अंडमान-निकोबार में आपको आदिवासी भी देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में इन आदिवासियों को छेड़ने का प्रयास न करें और न ही इनके साथ घुलने मिलने की कोशिश करें. इनकी वीडियो बनाने या फोटोग्राफी करने का प्रयास भी न करें. इससे आपके लिए दिक्कत बढ़ सकती है. अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको कड़ी सजा हो सकती है. इतना ही नहीं यहां पर समुद्र तटों और वन क्षेत्रों में भी रातभर रुकना मना है.
सीपियों को साथ नहीं ला सकते
समुद्र तट पर हो सकता है कि आपको आसानी से कुछ सीपियां मिल जाएं, लेकिन आप उन्हें इकट्ठा करके लाने की गलती मत कीजिएगा. अगर आप इन सीपियों को लाना चाहते हैं, तो इसे वहां से खरीदकर लाएं. इसके अलावा सीपियों का आकार या स्थिति चाहे जो भी हो - समुद्र में या समुद्र तट पर उन्हें छूना भी सख्त मना है.
इन चीजों की 'नो एंट्री'
TRENDING NOW
अगर आप स्मोकिंग और ड्रिंक करने के शौकीन हैं, तो अपना ये शौक होटल में ही पूरा कीजिएगा. यहां पब्लिक प्लेस पर इस शौक को पूरा करने की गलती मत कीजिएगा, वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसके अलावा आप यहां प्लास्टिक के बैग्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है. साथ ही छह महीने की सजा भी हो सकती है.
बॉनफायर न करें
अगर आप यहां के समुद्र तटों या जंगलों में बॉनफायर करने की गलती करते हैं, तो भी ये आपके लिए काफी मुश्किल पैदा कर सकता है. इसके कारण आपको जेल हो सकती है. इतना ही नहीं, यहां द्वीपों पर कैंपिंग करने की भी मनाही है.
11:20 AM IST