करवाचौथ के मौके पर ज्वेलर्स की दुकानों पर उमड़ी भीड़, पिछले साल के मुकाबले इतने ज्यादा बिके सोने-चांदी के गहने
Karwachauth 2022: कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस साल के करवाचौथ पर सोने और चांदी के गहनों पर कितनी बिक्री हुई, इस पर जानकारी दी है.
Karwachauth 2022: कोरोना के चलते पिछले दो साल में करवाचौथ पर दिल्ली समेत दूसरे शहरों में ज्वेलर्स की बिक्री काफी कमजोर रही और कोरोना और लॉकडाउन का इस पर गहरा असर देखने को मिला लेकिन अब करवाचौथ के मौके पर इन ज्वेलर्स को बड़ा व्यापार करने का मौका मिल रहा है. कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और छोटे ज्वेलर्स के बड़े संगठन ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने एक ज्वाइंट प्रेस रिलीज जारी की है. इस रिलीज में संगठन ने बताया है कि आने वाला महीना शादियों का महीना है तो ऐसे में शादियों के लिए सोने के गहनों की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है.
सोने के गहनों के व्यापार में तेजी
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं आइजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया की आज सोने के गहनों की बिक्री का आंकड़ा लगभग 3000 करोड़ का है, जबकि पिछले साल ये व्यापार लगभग 2200 करोड़ रुपये का था. पिछले साल करवा चौथ के मुकाबले आज सोना 3400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा लेकिन चांदी 11 हजार रुपए किलो सस्ती है. दिल्ली में 24 कैरट सोने के दाम 52000 रुपए और 22 कैरट सोना 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 59000 रुपए प्रति किलो है.
त्योहारों की लड़ी से और बढ़ेगा बिजनेस
खंडेलवाल एवं अरोरा ने बताया की अक्टूबर से लेकर नवम्बर तक का महीना देश भर के सोने चांदी के व्यापारियों के लिए व्यापार की दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है. आज से शुरू हुए त्योहारों में करवा चौथ के बाद पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, लक्ष्मी पूजन, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा एवं तुलसी विवाह के बाद 14 नवम्बर तक शादियों का मौसम रहने से सोने और चांदी के बाजार गुलज़ार रहते हैं और व्यापार बेहद तेजी से बढ़ता है.
दिल्ली समेत इन शहरों में सोने-चांदी का जमकर व्यापार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने बताया की दिल्ली में चांदनी चौक, कुचा महाजनी, मालीवाड़ा, दरीबा कलां, बारा टूटी सदर बाजार जैसे थोक बाज़ारों में और करोल बाग़, कमला नगर, पीतमपुरा, शालीमार बाग़, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, शाहदरा आदि में सोने चांदी के व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर विशेष सजावट कर रखी है. इसके अलावा नए अन्य आकर्षक डिजाइन के गहने आदि का भरपूर स्टॉक रखा हुआ है.
भरतिया ने यह भी बताया की दिल्ली के अलावा देश भर की अन्य ज्वेलरी मंडियों मुंबई, आगरा, कानपुर, हैदराबाद, नागपुर, रायपुर, राजकोट, कोयम्बटूर, कोलकाता, मेरठ, अमृतसर सहित जयपुर, भोपाल, इंदौर,अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, बंगलौर, जम्मू, लखनऊ, आदि शहरों में भी ज्वेलेरी दुकावों एवं बाज़ारों में सोने एवं चांदी का जमकर व्यापार हुआ.
इन गहनों की हुई ज्यादा बिक्री
अरोरा ने बताया की बाजार में इस समय सोने-चांदी की कीमतों में थोड़ी स्थिरता को देखते हुए इस साल जहां धनाढ्य वर्ग के लिए विशेष किस्म की ज्वेलरी की बिक्री हुई, वहीं बहुलता लोगों के लिए हलके वजन की ज्वेलरी का भी बड़ा स्टॉक बाजारों में खूब उप्लधि था. एक तरफ सोने चांदी के पारम्परिक गहनों के स्टॉक के साथ नए फैशन के गहने की भी बड़ी मांग हुई है.
ब्राइडल रिंग, चेन, चूड़ी, कालर सेट, मंगलसूत्र की मांग हमेशा की तरह ज्यादा रही. दूसरी ओर चांदी में भी पाज़ेब, बिछुआ, हाफ कमरबंद आदि को टियर 2 और टियर 3 शहरों में बड़े पैमाने पर खरीददारी हुई. अरोरा ने यह भी बताया की पिछले कई सालों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी मांग बढ़ी है, जिसमें चिक और पोल्की सेट मुख्य हैं. लिहाजा इस साल भी इन आइटमों की बड़ी भारी बिक्री आज बाजार में देखी गई. अब देशभर के व्यापारी पुष्य नक्षत्र एवं धनतेरस की तैयारियों में जुट गए हैं.
02:04 PM IST