बाइक या कार नहीं, यहां रहने वाले हर शख्स के पास है अपना हवाई जहाज..ऑफिस जाना हो या रेस्त्रां, इसी का करते हैं इस्तेमाल
दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां रहने वाले लोगों के पास कार या बाइक नहीं, बल्कि हर किसी का अपना खुद का हवाई जहाज है और इसका इस्तेमाल वो रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं.
बाइक या कार नहीं, यहां रहने वाले हर शख्स के पास है अपना हवाई जहाज..ऑफिस जाना हो या रेस्त्रां, इसी का करते हैं इस्तेमाल
बाइक या कार नहीं, यहां रहने वाले हर शख्स के पास है अपना हवाई जहाज..ऑफिस जाना हो या रेस्त्रां, इसी का करते हैं इस्तेमाल
हम में से अधिकतर लोग ऑफिस आने-जाने या रोजमर्रा के कामकाज को निपटाने के लिए या तो कार का इस्तेमाल करते हैं या बाइक का. अपने-अपने बजट और पसंद के हिसाब से लोग व्हीकल खरीदते हैं. लेकिन क्या आपने किसी को हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हुए देखा है? ये बात सुनकर आपको जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां रहने वाले लोगों के पास कार या बाइक नहीं, बल्कि हर किसी का अपना खुद का हवाई जहाज है और इसका इस्तेमाल वो रोजमर्रा के काम के लिए करते हैं.
घर के बाहर गैराज की जगह बने हैं हैंगर
हम बात कर रहे हैं कैलिफोर्निया के एक गांव की जिसे कैमरन एयर पार्क के नाम से जाना जाता है. इस गांव में आपको हर घर के बाहर एक हवाई जहाज खड़ा मिल जाएगा. इन लोगों को ऑफिस, रेस्त्रां या किसी भी काम के लिए जाना होता है, तो ये हवाई जहाज से ही जाते हैं. प्लेन को पार्क करने के लिए घर के बाहर गैराज की जगह पर हैंगर बने हैं.
रनवे की तरह हैं गांव की सड़कें
पहले इस गांव के बारे में बहुत लोगों को जानकारी नहीं थी. ये चर्चा में तब आया जब इसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. यहां की सड़कें देखने में आपको रनवे की तरह नजर आएंगी. इन्हें इस तरह से बनाया गया है कि हवाई जहाज इन पर आसानी से चल सके. इतना ही नहीं, गांव में मौजूद सड़कों का नाम भी विमान के नाम पर है, जैसे एक सड़क का नाम बोइंग रोड है. यहां की सड़कों पर हवाई जहाज कारों की तरह चलते आपको नजर आ जाएंगे. विमान के पंखों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सड़कों के बोर्डिंग और लेटर बॉक्स को बेहद कम ऊंचाई पर लगाया गया है.
ये बताई जाती है वजह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहा जाता है कि कैमरन पार्क साल 1963 में बना था. कहा जाता है कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका में हवाई पायलटों की संख्या काफी हो गई थी. युद्ध के दौरान बहुत सारे एयरफील्ड भी बनाए गए, लेकिन युद्ध समाप्त होने के बाद इन्हें बंद नहीं किया गया. बाद में इन्हें रेसिडेंशियल एयर पार्क के तौर पर बना दिया गया और रिटायर्ड पायलटों को यहां बसाने का फैसला किया गया. कैमरन एयरपार्क इनमें से एक है. कहा जाता है कि आज भी इस गांव के ज्यादातर लोग पायलट हैं और जो दूसरे पेशे से जुड़े हैं, वो भी अपने पास कार या बाइक की जगह पर एयरक्राफ्ट रखना पसंद करते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:38 PM IST