Bhai Dooj Wishes 2023: तिलक करवाने नहीं आ पा रहा है भाई, तो इन मैसेज को भेजकर खास अंदाज में दें शुभकामनाएं
Bhai Dooj 2023 Messages and Quotes: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के आपसी रिश्तों को मजबूती देता है. उनके बीच प्रेम को बढ़ाता है. अगर इस मौके पर आपका भाई आपके पास तिलक करवाने नहीं आ पा रहा है तो उसे इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Bhai Dooj Wishes Messages and Quotes 2023: पांच दिनों के त्योहारी दिवाली का समापन भाई-दूज त्योहार के साथ होता है. हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है. ये त्योहार भाई-बहन को समर्पित है और उनके रिश्ते को मजबूत करने वाला है. इस दिन बहनें अपने भाई के मस्तक पर तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई भी बहन को प्रेम स्वरूप उपहार देते हैं. इस साल भाई दूज का पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा. इस मौके पर अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं, तो सुबह-सुबह ये मैसेज भेजकर उन्हें भाई दूज के पर्व की बधाई दे सकते हैं.
भाई दूज के शुभकामना संदेश
- खामोशियों में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
दुआ करतें हैं ये न टूटे भाई-बहन का रिश्ता कभी,
क्योंकि इस दुनिया में यही हमको हमारा लगे.
हैप्पी भाई दूज
- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
भाई दूज की बधाई भइया !
- बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.
भाई दूज की हार्दिक बधाई !
- थाल सजा कर बैठी हूं अंगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनिया से
तेरी खातिर खड़ी है तेरी बहना
Happy Bhai Dooj 2023
- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,
हैप्पी भाई दूज 2023
- बहन लगाती तिलक फिर मिठाई हैं खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
Happy Bhai Dooj 2023
- भैया दूज का त्योहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए ये बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.
हैप्पी भाई दूज 2023
- बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभकामनाएं !
- दिल की यह कामना है,
आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,
कामयाबी आपके कदम चूमे,
हमारा ये बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे.
Happy Bhai Dooj 2023
- भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब.
भाई दूज की शुभकामनाएं
11:45 AM IST