Animal Trailer: रणबीर कपूर के 'खूंखार' एक्शन से क्रेजी हुए फैन्स, रिलीज होते ही ट्रेलर का ये सीन हुआ वायरल
Most Awaited Film Animal का ट्रेलर सामने आ चुका है. ट्रेलर रिलीज होते ही इसे फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया. बीते कुछ घंटों में करोड़ों लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
Most Awaited Film Animal का ट्रेलर गुरुवार 23 नवंबर को रिलीज हो चुका है. 1 दिसंबर को ये फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इसमें रणबीर एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. रिलीज होने के कुछ समय बाद से ही इस ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया. बीते कुछ घंटों में करोड़ों लोग इस ट्रेलर को देख चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 5 करोड़ के आसपास पहुंचने वाला है.
रणबीर कपूर का ये सीन हो रहा वायरल
साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बातचीत से होती है. इस सीन में अर्जुन यानी रणबीर कपूर अपने पिता बलबीर यानी अनिल कपूर के साथ एक गेम खेलता है. इस गेम में वो खुद पापा का रोल करता है और पापा को अपना रोल करने को कहता है. इसके बाद अर्जुन अपने पिता को फील करवाता है कि बलबीर ने बचपन में उसके साथ कैसा व्यवहार किया था. फिल्म का ये जबरदस्त सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद X पर Animal Trailer लगातार ट्रेंड कर रहा है.
खूंखार नजर आए रणबीर
बाप-बेटे की बातचीत के अलावा इस ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन सीन, इमोशनल सीन और बॉबी देओल का खौफ नजर आया है. इस ट्रेलर में रणबीर अपने पापा दुनिया से लड़ते नजर आए हैं और एकदम खूंखार अवतार में दिखें हैं. ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री भी एकदम कमाल की है. आखिरी में उनका और रणबीर का एक फाइट सीन भी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सैम बहादुर के साथ होगा मुकाबला
बता दें कि एनिमल का निर्देशन अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. फिल्म में जब रणबीर कपूर का लुक सामने आया था, तब इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना और शक्ति कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. एनिमल का मुकाबला विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ होगा. दोनों ही फिल्में 1 दिसंबर को रिलीज होंगी. सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है.
11:24 AM IST