Year Ender 2019: धमाकेदार रहे ये पांच मोबाइल गेम, जानिये कौन हुआ सबसे अधिक डाउनलोड
mobile games: प्रमुख नेटवर्किंग डिवाइस प्रोवाइडर टेंडा के निदेशक जॉन डोंग ने कहा, "उपभोक्ता काफी बढ़ जाने के कारण यह साल ऑनलाइन गेमिंग के लिए रहा है.
पबजी मोबाइल का राजस्व साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया. (रॉयटर्स)
पबजी मोबाइल का राजस्व साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया. (रॉयटर्स)
मोबाइल गेमिंग के लिए यह साल मील का पत्थर साबित हुआ है. इस साल फ्री फायर (Free fire) और कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty) जैसे बड़े मोबाइल गेम (Mobile games) के स्मार्टफोन्स पर आने से यह साल और खास हो गया. मोबाइल मार्केट डाटा और विश्लेषक कंपनी एप एनी (App Annie) के अनुसार, 2019 में फ्री फायर को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया. इस वर्ष सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स में फन रेस 3डी के साथ-साथ सबवे सर्फर्स भी हैं. सबवे सर्फर्स तो इस दशक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है.
प्रमुख नेटवर्किंग डिवाइस प्रोवाइडर टेंडा के निदेशक जॉन डोंग ने कहा, "उपभोक्ता काफी बढ़ जाने के कारण यह साल ऑनलाइन गेमिंग के लिए रहा है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, आज दुनियाभर में अभी तक सबसे अधिक 3.3 अरब स्मार्टफोन्स होने के कारण ही ऑनलाइन गेमिंग में अभूतपूर्व बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
ये हैं पांच धमाल मचाने वाले मोबाइल गेम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
PUBG MOBILE: एरीनी ऑफ वेलॉर को पीछे कर टेंसेंट का पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बन गया. सेंसर टवर के हालिया सर्वे के अनुसार, पबजी मोबाइल का राजस्व साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया. कंपनी ने पबजी मोबाइल लाइट भी लॉन्च किया. मूल ऐप का छोटा वर्जन भारतीय बाजार में जुलाई में आया.
Free fire: फ्री फायर एक शूटर मोबाइल गेम है. यूजर इसमें प्रत्येक 10 मिनट में किसी सूदूर द्वीप पर पहुंच जाता है जहां आपके साथ 49 अन्य खिलाड़ी होते हैं और सभी लोग वहां से बचना चाहते हैं. Free fire मोबाइल गेम में खिलाड़ी पैराशूट से अपने मन से अपना शुरुआती लोकेशन चुन सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा समय तक सुरक्षित स्थान पर रहना उनका लक्ष्य होता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Subway Surfers: दुनियाभर में लगभग 2.7 मोबाइल्स पर डाउनलोड हो चुका सबवे सर्फर (Subway Surfers) को एप एनी ने 10 साल में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप अनाउंस किया था. यह गेम एप एंड्रॅायड (Android), आईओएस (iOS), किंडल और विंडो फोन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
Color Bump: यह रेट्रो ग्राफिक्स और चमकीले वाइब्रेंट रंगों वाला एक आर्केड गेम है. यह गेम दिसंबर 2018 में एंड्रॉयड पर और जनवरी 2019 में आईएओएस और वेबजीएल पर लॉन्च हुआ था.
Fun Race 3D: यह प्रसिद्ध एपीके (एंड्रॉयड पैकेज) गेम है. इसमें खिलाड़ी को अपने कॉम्पिटीटर के साथ खतरनाक रूट से गुजरना पड़ता है. यह बहुत आसान गेम है.
06:51 PM IST