Xiaomi Redmi Note 7 की पहली सेल आज, दोपहर 12 बजे इन साइट्स पर होगी बिक्री
Xiaomi का Redmi Note 7 स्मार्टफोन खरीदने का आज बेहतरीन मौका है. भारत में आज यह पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है.
रेडमी नोट 7 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे इन जगहों पर होगी शुरू (फोटो: mi.com)
रेडमी नोट 7 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे इन जगहों पर होगी शुरू (फोटो: mi.com)
Xiaomi का Redmi Note 7 स्मार्टफोन खरीदने का आज बेहतरीन मौका है. भारत में आज यह पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है. Redmo Note 7 की यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, Mi के ऑनलाइन स्टोर और Mi Home Store पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. शाओमी ने इस फोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया था. कम कीमत के बावजूद Xiaomi ने इस स्मार्टफोन में FullHD+ वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है.
Redmi Note 7 की कीमत और ऑफर्स
Redmi Note 7 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. कंपनी का लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन ओनिक्स ब्लैक, रुबी रेड और सैफायर ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो ने शाओमी के इस स्मार्टफोन के लिए पार्टनरशिप की है. जियो Xiaomi Redmi Note 7 सीरीज खरीदने पर डबल डाटा और इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है. आज यानी 6 मार्च से फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi Home stores के जरिए इस स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी.
ऐसे मिलेगा जियो और एयरटेल का ऑफर
Redmi Note 7 खरीदने के बाद अगर आप जियो का ऑफर पाना चाहते हैं तो आपको अपने जियो सिम को 398 रुपये से ऊपर का रिचार्ज करवाना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है और इस दौरान डेली 4GB डाटा मिलेगा. जियो यूजर्स को इसके अलावा 2400 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. एयरटेल भी अपने यूजर्स को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर डबल डाटा दे रही है. इसमें आपको 249 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Redmi Note 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. इसके रियर में 12MP+2MP का कैमरा सेटअप है. वहीं Redmi Note 7 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में भी 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. स्मार्टफोन के बैक में 48MP+5MP का सेंसर दिया गया है.
10:10 AM IST