मजबूती के दावे में फेल हुआ यह स्मार्टफोन, इस कंपनी ने किया था चैलेंज
smartphone: शाओमी के सीईओ लु विबिंग ने तो रेडमी नोट 7 को सीढ़ियों से गिराने और इस पर अखरोट फोड़ने के वीडियो को इंटरनेट पर साझा किया था. लेकिन कंपनी का दावा खोखला साबित हुआ है.
इस स्मार्टफोन की सिम ट्रे में लगा रबर काफी कमजोर है (फोटो साभार - शाओमी)
इस स्मार्टफोन की सिम ट्रे में लगा रबर काफी कमजोर है (फोटो साभार - शाओमी)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7 पेश किया है. कंपनी ने इस फोन की मजबूती को लेकर दावा कई तरह के दावे किये थे. खुद कंपनी के सीईओ इस फोन की मजबूती को अलग-अलग माध्यमों में प्रदर्शित करते नजर आए. शाओमी के सीईओ लु विबिंग ने तो रेडमी नोट 7 को सीढ़ियों से गिराने और इस पर अखरोट फोड़ने के वीडियो को इंटरनेट पर साझा किया था. लेकिन कंपनी का दावा खोखला साबित हुआ है.
कई कमजोरियां सामने आईं
रेडमी नोट 7 के बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है. अब एक यूट्यूबर ने इस स्मार्टफोन के ऊपर इसकी मजबूती की क्षमता का टेस्ट किया है. यूट्यूबर ने जारी अपने ताजा वीडियो में रेडमी नोट 7 के ऊपर कई टेस्ट किए हैं. इस पड़ताल में स्मार्टफोन की कई कमजोरियां सामने आई हैं. इसमें पावर बटन और सिम ट्रे के पास की जगह पर खामियां पाई गई हैं. जांच करने वाले यूट्यूबर का कहना है कि इस स्मार्टफोन की सिम ट्रे में लगा रबर काफी कमजोर है और वह सिम ट्रे बाहर निकालते हुए टूट सकती है या बाहर आ सकती है.
TRENDING NOW
फोन का फ्रेम भी है कमजोर
स्मार्टफोन की प्लास्टिक फ्रेम भी कमजोर है. अगर आप रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन को पीछे के पॉकेट में रखते हैं और गलती से कहीं बैठ जाते हैं तो आपके फोन के मुड़ने की संभावना काफी अधिक होगी. एक बार अगर यह फोन मुड़ गया तो इसके बाद इस फोन की डिस्प्ले इस्तेमाल करने लायक नहीं रहेगी. बीजीआरडॉटइन की खबर के मुताबिक, सुरक्षा जांच में पाया गया कि बैक और फ्रंट में लगा गोरिल्ला ग्लास भी फोन के पिछले हिस्से को टुकड़ों में तोड़ने से नहीं बचा पाई.
(इनपुट एजेंसी से)
04:06 PM IST