Gmail या गूगल ड्राइव में मैमोरी फुल होने पर क्या करें, इस तरह बढ़ाएं स्टोरेज स्पेस
आप कुछ आसान स्टेप्स से गूगल ड्राइव या जीमेल मैमोरी फ्री कर सकते हैं.
गूगल 15 जीबी मैमोरी फ्री देता है (फोटो- Pixabay).
गूगल 15 जीबी मैमोरी फ्री देता है (फोटो- Pixabay).
कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही जीमेल (Gmail) या गूगल ड्राइव (Google Drive) में मैमोरी फुल होने की दिक्कत आम है, और ये समझ में नहीं आता कि मैमोरी कैसे फ्री की जाए. आपके पास एक विकल्प गूगल से एक्स्ट्रा मैमोरी स्पेस खरीदने का है. लेकिन अगर आप पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स से गूगल ड्राइव या जीमेल मैमोरी फ्री कर सकते हैं.
जानिए मैमोरी स्पेस का हाल
इस लिंक google.com/settings/storage पर क्लिक करके आप जान सकते हैं कि किसी ऐप में कितनी मैमोरी यूज हो रही है. आमतौर पर सबसे ज्यादा मैमोरी जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज में यूज होती है. ज्यादातर मैमोरी पीडीएफ, इमेज और वीडियो फाइल के रूप में स्टोर रहती है. इसके अलावा अगर आपने कोई कंटेंट डिलीट कर दिया है, फिर भी वे ट्रैश (trash) में कुछ दिन तक स्टोर रहा है. उसे वहां से भी डिलीट कर देना चाहिए.
इसके अलावा कुछ हिडेन डेटा भी हो सकता है. इसे डिलीट करने के लिए गूगल ड्राइव में सेटिग्स में जाइए और Manage App पर क्लिक कीजिए. इसके बाद Delete hidden app data पर क्लिक कीजिए. इसके अलावा https://photos.google.com/settings पर क्लिक करके फोटो की सेटिंग को High quality (free unlimited storage) पर सेट कीजिए. इससे फोटो अपलोड करने में मैमोरी का यूज बहुत घट जाएगा. जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज की मैमोरी को फ्री करने की पूरी जानकारी इस लिंक https://support.google.com/drive/answer/6374270 पर क्लिक करके पाई जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मैमोरी खरीदने का विकल्प
अगर आपके गूगल ऐप्स में स्टोर सभी चीजें काम की हैं, तो फिर आपको मैमोरी खरीदनी होगी. गूगल 15 जीबी मैमोरी फ्री देता है. इसके बाद 100 जीबी मैमोरी इस्तेमाल करने के लिए आपको 130 रुपये प्रति माह खर्च करने होंगे. 200 जीबी मैमोरी यूज करने के लिए आपको हर महीने 210 रुपये चुकाने होंगे. इससे अधिक मैमोरी यूज करने के प्लान भी हैं.
07:00 PM IST