सावधान: 31 दिसंबर के बाद आपके स्मार्टफोन पर WhatsApp काम करना कर देगा बंद अगर...
कंपनी का कहना है कि अगले सात सालों को देखते हैं तो हमारा ध्यान अब उस मोबाइल प्लेटफॉर्म पर होगा जिसे लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. ये परंपरागत प्लेटफॉर्म इस जरूरतों को भविष्य में पूरा नहीं कर सकेंगे.
दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग ऐप WhatsApp से आप नए साल में अपने परिवार के सदस्य, रिश्तेदारों और दोस्तों को व्हाट्सऐप से HAPPY NEW YEAR 2019 के संदेश नहीं भेज सकेंगे, अगर आपके पास कुछ वैसे स्मार्टफोन हैं जो काफी पुराने हैं. यह खबर तब आई है जब लोग एक दूसरे को नए साल में अपने संदेश भेजते हैं. आइए उन स्मार्टफोन की जानकारी लेते हैं जिनपर 31 दिसंबर के बाद WhatsApp काम करना बंद कर देगा और आप संदेश नहीं भेज सकेंगे.
Nokia S40
नोकिया अपने समय में सबसे चर्चित मोबाइल ब्रांड रही. लेकिन जब बाजार में एंड्रॉयड स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आए, तो नोकिया के पुराने फोन की बिक्री काफी प्रभावित हुई. वर्तमान में, नोकिया इन हैंडसेटों की बिक्री नहीं कर रहा है. लेकिन यदि आप अभी भी इनमें से किसी एक फोन पर व्हाट्सऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो यह 31 दिसंबर के बाद काम करना बंद कर देगा. अगर आप फीचर फोन पसंद करते हैं, तो आप JioPhone, JioPhone 2 या Nokia का विकल्प चुन सकते हैं. आप 8110 4जी हैंडसेट चुन सकते हैं, क्योंकि इन सभी में व्हाट्सऐप सपोर्ट करता है.
अधिक पुराने एंड्रॉयड फोन
अगर आप एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3.7 जिंजरब्रेड और इससे पुराने वर्जन के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन पर 1 फरवरी 2020 से WhatsApp काम करना बंद कर देगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुराने आईओएस पर भी हो जाएगा बंद
डीएनए की खबर के मुताबिक, अगर आप एप्पल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 7 और इससे पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो फरवरी 2020 के बाद आप अपने इस स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
इस वजह से नहीं करेगा काम
मैसेजिंग ऐप का कहना है कि कंपनी की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया कि हम इन पुराने वर्जन को अब आगे सक्रिय रूप से डेवलप नहीं करेंगे. कुछ फीचर इस वजह से काम करना किसी भी समय में बंद कर देंगे. जब हम अगले सात सालों को देखते हैं तो हमारा ध्यान अब उस मोबाइल प्लेटफॉर्म पर होगा जिसे लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. ये परंपरागत प्लेटफॉर्म इस जरूरतों को भविष्य में पूरा नहीं कर सकेंगे. इसलिए हमने यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.
03:21 PM IST