WhatsApp ने की यूजर्स की टेंशन दूर! अब दो दिन बाद भी भेजा गया मैसेज कर सकेंगे डिलीट- जानिए कैसे
WhatsApp Time limit to delete messages increased: इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स अपने फैमिली, फ्रैंड्स और कलीग्स को भेजे गए मैसेज को 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे.
WhatsApp Time limit to delete messages increased: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बदलने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. आज यानी 9 अगस्त को कंपनी ने अपना एक दमदार फीचर रोल आउट कर दिया है. इस अपडेट के आने के बाद यूजर्स अपने फैमिली, फ्रैंड्स और कलीग्स को भेजे गए मैसेज को 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे. इससे पहले, भेजे गए मैसेज को भेजने के एक घंटे के भीतर ही उसे हटाने का ऑप्शन होता था.
मेटा-स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने इस फीचर की जानकापी ट्विटर पर दी है. व्हाट्सऐप ने बताया कि ये ऑप्शन निश्चित रूप से उन लोगों के लिए मददगार होगा, जो पहले से भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की सोच रहे होंगे. हालांकि नई सुविधा के लिए यूजर्स को अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा.
💭 Rethinking your message? Now you’ll have a little over 2 days to delete your messages from your chats after you hit send.
— WhatsApp (@WhatsApp) August 8, 2022
अब 2 दिन बाद भी डिलीट कर सकेंगे मैसेज
व्हाट्सएप यूजर्स के पास मैसेज भेजने के बाद उसे हटाने के लिए 2 दिन और 12 घंटे का समय होगा. पहले, ये लिमिट केवल 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकंड थी. व्हाट्सएप में भेजे गए किसी भी मैसेज को हटाने के लिए, आपको बस कुछ सेकंड के लिए उस पर टैप और होल्ड करना होगा, फिर 'डिलीट' बटन पर टैप करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल यूजर्स के लिए हुआ ये बदलाव
दिलचस्प बात यह है कि जहां व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज डिलीट करने का समय बढ़ा रहा है, वहीं ऐप्पल आईमैसेज के साथ विपरीत दिशा में जा रहा है. IOS 16 के पहले बीटा वर्जन में यूजर्स के पास मैसेज अनसेंड करने के लिए 15 मिनट का समय था. अब नवीनतम बीटा के साथ, इस सीमा को घटाकर केवल दो मिनट कर दिया गया है.
यह सुविधा काफी विवादास्पद रही है क्योंकि कुछ यूजर्स का मानना है कि संदेशों को संपादित करने और भेजने के विकल्पों का उपयोग दुर्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है. इसने Apple को iMessage में संपादित संदेशों के लिए एक परिवर्तन इतिहास जोड़ने के लिए प्रेरित किया. इस बीच, लोकप्रिय व्हाट्सएप और आईमैसेज प्रतियोगी टेलीग्राम यूजर्स को बिना किसी सीमा के संदेशों को संपादित करने और हटाने की सुविधा देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:54 PM IST