बिजनेस अकाउंट्स के लिए WhatsApp ला रहा है ऑप्शनल Subscription प्लान- जानिए कैसे करेगा काम
WhatsApp premium feature: WhatsApp Premium के इस्तेमाल से बिजनेट अकाउंट यूजर्स कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे वो कस्टमर्स तक आसानी से पहुंच सकेंगे.
WhatsApp premium feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक्साइटिंग फीचर्स लाता रहता है, ताकि उनका एक्सपीरियंस बेहतर हो सके. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इस हफ्ते बिजनेस अकाउंट यूजर्स के लिए ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आया है. इस बात की जानकारी WABetainfo ने पोस्ट कर दी है. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
WABetainfo की तरफ से नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. WhatsApp Premium के इस्तेमाल से बिजनेट अकाउंट यूजर्स कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे वो कस्टमर्स तक आसानी से पहुंच सकेंगे. वहीं नई डिवाइस को लिंक करते समय कई सुधार देखने को मिलेंगे.
सब्सक्रिप्शन प्लान फीचर कैसे करेगा काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WABetainfo ने बताया कि, 'सब्सक्रिप्शन प्लान फीचर कुछ ही बिजनेसेस के लिए रिलीज होगा, जिन्होंने एंड्रॉयड और iOS ऐप में हाल ही में बीटा वर्जन को इंस्टॉल किया है. WhatsApp Premium एक ऑप्शनल प्रीमियम प्लान है, जो कुछ ही बिजनेस अकाउंट्स के लिए उपस्थित रहेगा. वो यूजर्स इसे WhatsApp सेटिंग्स में जाकर ज्वाइन कर सकते हैं. अगर आपको नया सेक्शन WhatsApp Premium के नाम से नजर आता है, तो इसका मतलब है बिजनेस अकाउंट इस प्लान को ज्वाइन करने के लिए एलिजिबल है. वहीं जिन बिजनेस यूजर्स के लिए वॉट्सऐप प्रीमियम लाइव नहीं हुआ है, उन्हें अगले अपडेट के लिए इंतजार करना होगा.'
वॉट्सऐप प्रीमियम के साथ यूजर्स को दो शानदार फीटर्स मिलेंगे. इसमें कस्टम बिजनेस लिंक (Custom Business Link) और मल्टी-डिवाइस (Multi-Device) सपोर्ट शामिल है. आइए जानते हैं इन फीचर का क्या रोल है.
Custom Business Link
प्रीमियम प्लान के साथ बिजनेस यूजर्स अपने बिजनेस के लिए एक कस्टम लैंडिंग URL क्रिएट कर सकते हैं. इस लिंक पर जैसे कि कोई क्लिक करेगा, वो सीधा बिजनेस से चैट कर सकेगा. इसके अलावा वॉट्सऐप प्रीमियम को ज्वाइन करने के बाद वो अपने बिजनेस अकाउंट को 10 जिवाइस के साथ लिंक कर सकेगा. इससे उनके लिए चैट्स को मैनेज करने में आसानी आएगी, जब बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा लोग एक ही वॉट्सऐप अकाउंट से कस्टमर्स से इंट्रेक्ट कर रहे होंगे.
Multi-Device Support
प्रीमियम प्लान के साथ WhatsApp के बिजनेस यूजर्स अपने अकाउंट से एक वक्त पर 10 डिवाइस जोड़ पाएंगे. अन्य यूजर्स के लिए यह फीचर 4 डिवाइस तक सीमित है.
03:57 PM IST