Vivo Y200 5G...इस दिन लेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
Vivo Y200 5G Launch Date Confirmed: लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी संभावित कीमत भी सामने आ गई है. इसके अलावा, डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा जा चुका है. जानिए क्या-क्या है खास.
Vivo Y200 5G Launch Date Confirmed: Vivo Y200 5G की इंडिया में लॉन्चिंग कन्फर्म हो गई है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. इस फोन से जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके फीचर्स की जानकारी मिली है. लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़ी संभावित कीमत भी सामने आ गई है. इसके अलावा, डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट और गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा जा चुका है. इस फोन से Xiaomi, Oppo और Samsung जैसे ब्रांड्स के मिड-रेंज फोन को कड़ी टक्कर मिलेगी. आइए जानते हैं Vivo Y200 के बारे में सबकुछ...
इस दिन लॉन्च होगा Vivo Y200 फोन
Vivo Y200, 23 अक्टूबर, 2023 को इंडिया में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये कंपनी का मिडरेंज स्मार्टफोन है, जिसकी लॉन्च डेट की अनाउंसमेंट कंपनी ने की है. Vivo Y200 के डिजाइन और शानदार कलर ऑप्शन्स को उजागर करने के लिए, कंपनी ने टैगलाइन "इट्स माई स्टाइल" का यूज किया है.
Dive into the future with the all-new vivo Y200 5G: where innovation meets style!
— vivo India (@Vivo_India) October 16, 2023
Launching on 23rd October. Know more https://t.co/Mvp38dMyyb#vivoY200 #5G #SpreadYourAura #ItsMyStyle #vivoYSeries pic.twitter.com/RhECyR4MMu
Vivo Y200 के संभावित स्पेसिफिकेशन
हाल ही में आई लीक्स के अनुसार, Vivo Y200 5G में वी 27 प्रो जैसी स्मार्ट ऑरा लाइट दी जाएगी. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा. सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 64MP का कैमरा दिया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीवो वाय 200 स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Vivo Y200 संभावित कीमत
Vivo ने फिलहाल लॉन्च डेट के अलावा फोन से जुड़ी कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. लीक्स के मुताबिक, Y200 5G की कीमत 25 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:15 AM IST