Vivo Y11 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और पूरी डिटेल
Vivo: कस्टमर इस फोन को Vivo India e-store, Amazon.in, Paytm Mall, Tata Cliq और Bajaj EMI E-Store से खरीद सकते हैं. इसे ऑफलाइन स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है. कंपनी फोन की बिक्री 25 दिसंबर 2019 से शुरू कर रही है.
फोन में रीयर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसका वजन 190.5 ग्राम है. (जी बिजनेस)
फोन में रीयर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसका वजन 190.5 ग्राम है. (जी बिजनेस)
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) ने मंगलवार को भारत में वाई सीरीज (Y series) का स्मार्टफोन वाई11 (Y11) को पेश कर दिया है. Vivo Y11 फोन में 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपये है. कंपनी के अनुसार, वाई11 को कंपनी की ग्रेटर नोएडा (Greater noida) स्थित निर्माण इकाई में बनाया जा रहा है. वीवो वाई11 में 19:3:9 के रेशियो में 6.35 इंच की एचडी प्लस हैलो फुलव्यू (full HD+ hello fullview) डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 89 प्रतिशत है.
डिवाइस में 13 मेगापिक्सल (13MP) के मुख्य कैमरा है और 2 मेगापिक्सल (2MP) के डेप्थ लेंस का डुअल रीयर कैमरा दिया गया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आप अपनी सबसे प्रभावी फोटो बड़े आराम से ले सकते हैं. इसमें एआई फेस ब्यूटी (AI Face Beauty) से लैस शार्प 8 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है.
यह डिवाइस 11एनएम ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर 1.95 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसकी रैम 3 जीबी तथा इंटरनल मैमोरी 32 जीबी दिया गया है. यह क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 439 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है और वीवो फनटच ओएस 9 पर आधारित एंड्रॉयड 9पाई (Android 9 Pie) पर काम करता है.
TRENDING NOW
कस्टमर इस फोन को Vivo India e-store, Amazon.in, Paytm Mall, Tata Cliq और Bajaj EMI E-Store से खरीद सकते हैं. इसे ऑफलाइन स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है. कंपनी फोन की बिक्री 25 दिसंबर 2019 से शुरू कर रही है. हालांकि फ्लिपकार्ट पर यह फोन 28 दिसंबर से उपलब्ध होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह फोन Mineral Blue और Agate Red colour कलर में उपलब्ध है. फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB, USB OTG और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद हैं. फोन में रीयर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसका वजन 190.5 ग्राम है.
06:04 PM IST